दहेज की मांग पर तकरार, ससुराल के दरबाजे बंद, नवविवाहिता ने लगाया टेंट
लड़की का कहना है कि वह सिर्फ यह जानना चाहती है कि उसके पति ने उससे शादी क्यों की और वह उसे क्यों छोड़ना चाहता है. इसके साथ ही पुलिस का कहना है कि अगर पीड़िता शिकायत दर्ज कराती है तो कार्रवाई की जाएगी. विवाह का विरोध जारी है.

ट्रैडिंग न्यूज. उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले से एक अलग मामला सामने आया है . जहां एक दुल्हन हनीमून से लौटने के तुरंत बाद धरने पर बैठ गई. उसने अपने ससुराल वालों पर उसे परेशान करने का आरोप लगाया है. इस उत्पीड़न से तंग आकर नवविवाहिता ने अपने रिश्तेदारों के साथ ससुराल के बाहर तंबू गाड़ दिया है और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है. आरोप है कि दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुराल पक्ष के लोगों ने पीड़िता को घर में बंद कर दिया है।
होली के दिन माता-पिता के घर भेजें
पुलिस ने विवाहिता को समझाने की काफी कोशिश की, लेकिन वह नहीं मानी. उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराने से भी इनकार कर दिया है. पीड़िता एलएलबी-एलएलएम स्नातक है. बुढ़ाना के चांदनी वाला मंदिर भटवाड़ा दक्षिण मोहल्ला निवासी पवन सिंघल की पुत्री शालिनी सिंघल ने बताया कि उसकी शादी 12 फरवरी को ए-2 जेड कॉलोनी निवासी वीरेंद्र सिंघल के पुत्र प्रणव सिंघल से हुई थी. इसके बाद 15 फरवरी को दोनों हनीमून के लिए बाली गए थे. दुल्हन ने आरोप लगाया कि सुहागरात के दौरान उसके पति ने उसे जूस के बहाने शराब पिलाई और दहेज के रूप में 50 लाख रुपये की मांग भी की. 21 फरवरी को दोनों वापस लौट आए. फिर 6 मार्च को होली के दिन ससुराल वालों ने उसे मायके भेज दिया.
ससुराल वालों ने घर का दरवाजा नहीं खोला
26 मार्च को पति उसे लेने उसके माता-पिता के घर गया और इस दौरान दहेज के रूप में 50 लाख रुपये की मांग की. जब लड़की के पिता ने असमर्थता जताई तो वह उसे वहीं छोड़कर चले गए. विवाद बढ़ने पर महिला अपने परिजनों को बिना बताए ससुराल आ गई, लेकिन उसके ससुराल वालों ने दरवाजा नहीं खोला.
तो फिर पति ने शादी ही क्यों की
जब उसके ससुराल वालों ने दरवाजा नहीं खोला तो वह पहले तो विरोध जताने के लिए ससुराल वालों के घर के सामने अकेली बैठ गई. जब लड़की के माता-पिता को इस बारे में पता चला तो वे भी वहां पहुंच गए और अपनी बेटी के ससुराल के घर के सामने तंबू लगाकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. लड़की का कहना है कि वह सिर्फ यह जानना चाहती है कि उसके पति ने उससे शादी क्यों की और वह उसे क्यों छोड़ना चाहता है. इसके साथ ही पुलिस का कहना है कि अगर पीड़िता शिकायत दर्ज कराती है तो कार्रवाई की जाएगी. विवाह का विरोध जारी है.