Trending: जूता चुराई के नाम पर बारात हुई वापस... दुल्हन की बहन ने मांगे 50 हजार, दूल्हे ने तलाक की दी धमकी!

Trending: बिजनौर में एक शादी के दौरान जूता चुराई की रस्म ने ऐसी तूल पकड़ी कि बारात दुल्हन को लिए बिना ही वापस लौट गई. दरअसल दुल्हन की साली ने 50 हजार रुपये की मांग की, जबकि दूल्हे ने 5 हजार ही दिए. इसके बाद विवाद इतना बढ़ा कि मामला पुलिस थाने तक पहुंच गया. जानिए पूरी कहानी और किस तरह से इस रस्म ने सबको हैरान कर दिया.

Aprajita
Edited By: Aprajita

Trending Story: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले से एक अजीबोगरीब और हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक शादी के दौरान जूता चुराई की रस्म में ऐसा बवाल मचा कि बारात दुल्हन को लिए बिना ही वापस लौट गई. यह घटना नजीबाबाद इलाके की है, जहां दुल्हन की बहन यानी साली ने जूते की कीमत के तौर पर दूल्हे से 50 हजार रुपये की मांग की थी, लेकिन दूल्हे ने 5 हजार रुपये देने की पेशकश की. यह रकम सुनकर दुल्हन पक्ष के लोग भड़क गए और दूल्हे पक्ष को 'भिखारी' कह दिया. इसके बाद दोनों परिवारों के बीच इतना विवाद बढ़ा कि मामला थाने तक पहुंच गया.

जूता चुराई की रस्म में हुआ विवाद

शादी के दौरान जूता चुराई की रस्म चल रही थी, जो आमतौर पर भारतीय शादियों का एक मजेदार हिस्सा होता है. इस रस्म में दुल्हन की बहन या परिवार के अन्य सदस्य दूल्हे के जूते चुराकर उसे वापस लौटाने के बदले पैसों की मांग करते हैं. लेकिन इस बार बात कुछ ज्यादा बढ़ गई. दुल्हन की बहन ने दूल्हे से 50 हजार रुपये की मांग की, जबकि दूल्हे ने उसे केवल 5 हजार रुपये देने की पेशकश की. यह ऑफर दुल्हन पक्ष को पसंद नहीं आया और उन्होंने दूल्हे पक्ष को भिखारी कह दिया. यह बात इतनी बढ़ गई कि शादी के माहौल में तनाव फैल गया और बात बहस से विवाद में बदल गई. परिवार के लोग एक-दूसरे पर गुस्सा करने लगे और यह मामला इतनी तेजी से बढ़ा कि पुलिस तक पहुंच गया.

पुलिस ने किया हस्तक्षेप, मामला हुआ दर्ज

जब विवाद बढ़ता गया और स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई, तो पुलिस को बुलाना पड़ा. पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों से बयान लिए. इस विवाद के बाद बारात बिना दुल्हन के वापस लौट गई और शादी का माहौल तनावपूर्ण हो गया. इस घटना के बाद दूल्हे ने तलाक की बात भी की, जो रिश्ते में खटास का संकेत था. इस अजीबोगरीब घटना ने न केवल शादी के माहौल को खराब किया बल्कि दोनों परिवारों के रिश्तों में भी खटास ला दी. इस मामले ने यह भी दिखाया कि कभी-कभी शादियों की छोटी-छोटी रस्में भी बडी मुसीबत में बदल सकती हैं खासकर जब पैसों की बात आ जाती है.

calender
07 April 2025, 12:06 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag