शराब के नशे में धुत्त! शख्स ने कार के बाहर लटककर चलाई कार, वीडियो वायरल
Viral Video: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में आए दिन नशे की हालत में कार चलाने की घटनाएं सामने आ रही हैं सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि एक शख्स शराब के नशे में कार के बाहर लटककर गाड़ी चला रहा है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में खतरनाक स्टंट देख कर हर कोई हैरान हो रहा है.
Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है. ऐसे में कभी- कभी कोई वीडियो या खबर ऐसी वायरल हो जाती है जिससे हर कोई हैरान हो जाता है. ऐसी ही एक खबर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है जिसमें एक शख्स ने शराब के नशे में कार चलाते हुए बेहद खतरनाक स्टंट किया. जिसको देखकर हर कोई कांप गया.
ये स्टंट इतना खतरनाक था कि देखने वालों की रूह कांप गई. इस वीडियो में शख्स नशे का हालत में धुत्त है. इसके बावजूद वो सड़क पर गाड़ी चला रहा है. लेकिन ये हरकत जल्द ही एक बड़ी मुसीबत बन गई.
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक शख्स शराब के नशे में धुत है और अपनी जान की बिल्कुल परवाह न करते हुए, खिड़की से पूरा बाहर निकलकर गाड़ी चला रहा है. ये स्टंट न सिर्फ उसके लिए बल्कि सड़क पर मौजूद दूसरे लोगों के लिए भी खतरनाक था. और आखिरकार ये स्टंट उसका ही दुश्मन बन गया. कार डिस्बैलेंस होकर एक दूसरी गाड़ी से टकरा गई. इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया कि शराब के नशे में गाड़ी चलाना कितना खतरनाक हो सकता है.
Video | Taxi cab driver Suraj Sav (26) was arrested following his stunt of driving a car by hanging outside the car window at Andheri Ghatkopar Link Road in Mumbai on Tuesday at 12.15 am. Under influence of alcohol, Suraj bumped his car on the sedan of Harmeet Singh Madan, who… pic.twitter.com/JY7CtwaFsj
— MUMBAI NEWS (@Mumbaikhabar9) August 2, 2024
मुंबई पुलिस का एक्शन
सोशल मीडिया की ताकत का एक बार फिर एक्साम्पल देखने को मिला. लोगों ने इस वीडियो को इतना तेजी से शेयर किया जिससे मुंबई पुलिस तक ये बात पहुंच गई और पुलिस ने इस वीडियो पर तुरंत एक्शन लिया. आपको बता दें आरोपी का नाम सुराज साव है और उसके खिलाफ FIR दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.
लोगों ने दी प्रतिक्रियाएं
इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है, और लोग इस पर तरह-तरह के रिएक्शंस भी दे रहे हैं. कई लोगों ने इस तरह के लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. कुछ लोगों ने कहा कि ऐसे लोगों की वजह से ही सड़कें अन सेफ हैं.