न छत, न बालकनी... इस मुस्लिम देश में खुले में कपड़े सुखाना पर मनाही, लग जाएगा भारी फाइन

Abu Dhabi unique rules: अबू धाबी में अब घर की छत या बालकनी में खुले में कपड़े सुखाना गैरकानूनी हो गया है. नगर पालिका और परिवहन विभाग (DMT) ने ऐसे नियम जारी किए हैं जिनके तहत इमारतों की सुंदरता और सार्वजनिक स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाने वाले कृत्यों पर जुर्माना लगाया जाएगा.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Abu Dhabi unique rules: अबू धाबी में रह रहे लोगों के लिए अब एक नया नियम लागू हो गया है, जो उनके रोजमर्रा के जीवन को प्रभावित कर सकता है. अबू धाबी नगर पालिका और परिवहन विभाग (DMT) ने ऐसे निर्देश जारी किए हैं जो घर की छत या बालकनी में खुले में कपड़े सुखाने या अनावश्यक सामान रखने पर सख्ती से रोक लगाते हैं. 

हम भारतीयों के लिए छत और बालकनी में कपड़े सुखाना आम बात है, लेकिन अबू धाबी जैसे देशों में यह न केवल अवांछनीय माना जाता है, बल्कि यह कानून के खिलाफ भी है. नए नियमों के अनुसार, जो लोग सार्वजनिक सौंदर्य, स्वास्थ्य और शहरी छवि को नुकसान पहुंचाने वाले कृत्य करते हैं, उन पर जुर्माना लगाया जाएगा.

अबू धाबी का अनोखा नियम

अबू धाबी नगर पालिका और परिवहन विभाग ने यह नियम 2012 के कानून संख्या 2 के तहत जारी किया है. इस कानून का उद्देश्य है एक स्वच्छ, सुरक्षित और टिकाऊ शहरी वातावरण को बढ़ावा देना. अधिकारियों का मानना है कि छतों और बालकनी में कपड़े या फालतू सामान टांगना इमारत की सुंदरता को प्रभावित करता है और शहर की सभ्यता को नुकसान पहुंचाता है.

कपड़े सुखाने पर लग सकता है इतना जुर्माना

नए नियम के अनुसार, अगर कोई व्यक्ति पहली बार इस कानून का उल्लंघन करता है तो उसे 500 दिरहम का जुर्माना देना होगा. अगर दूसरी बार ऐसा किया गया तो 1,000 दिरहम और बार-बार नियम तोड़ने पर 2,000 दिरहम तक का जुर्माना लगाया जाएगा. यह नियम शहर की सार्वजनिक छवि को बनाए रखने के प्रयासों का हिस्सा है.

इन चीजों पर भी तगड़ा फाइन

  • केवल कपड़े सुखाने पर ही नहीं, बल्कि अन्य गतिविधियों पर भी अबू धाबी में कड़ी निगरानी रखी जा रही है. उदाहरण के लिए, बिना लाइसेंस के व्यावसायिक इमारत के बाहरी हिस्से में बदलाव करने पर 4,000 दिरहम तक का जुर्माना भरना पड़ सकता है. 

  • साथ ही, गंदे वाहनों को सार्वजनिक स्थानों पर छोड़ने या वाहन के बॉडी पार्ट्स बाहर रखने वालों पर भी 4,000 दिरहम तक का दंड तय किया गया है.

  • अबू धाबी में किसी भी प्रकार की संपत्ति को घेरने या ढंकने के लिए 10,000 दिरहम तक का जुर्माना लगाया जा सकता है. इसका कारण है कि इस प्रकार की गतिविधियां भी शहर की सार्वजनिक सुंदरता को प्रभावित करती हैं.

  • अबू धाबी प्रशासन ने अपार्टमेंट में भीड़भाड़ की समस्या से निपटने के लिए ऑन-साइट निरीक्षण बढ़ा दिए हैं. यदि किसी अपार्टमेंट में निर्धारित सीमा से अधिक लोग रहते पाए जाते हैं, तो नियमों के उल्लंघन पर 5,000 दिरहम से लेकर 500,000 दिरहम तक का जुर्माना लगाया जा सकता है.

calender
12 April 2025, 03:44 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag