बिहार में अंडे वाले का बेटा बना जज, YouTube से करता था पढ़ाई

Egg Seller son becomes Judge: कहते है न मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती. बिहार के एक अंडे वाले के बेटे ने इस कहावत को सच कर दिखाया है. हाल में ही बिहार न्यायिक सेवा परीक्षा के परिणाम घोषित हुए जिसमें एक अंडे वाले शख्स के बेटे ने 132वीं रैंक हासिल कर अपने इलाके का नाम रोशन कर दिया है. आदर्श कुमार ने परीक्षा के लिए घर पर रहते हुए ही यूट्यूब से ऑनलाइन पढ़ाई की.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Egg Seller son becomes Judge: बिहार के एक अंडे वाले के बेटे ने बिहार न्यायिक सेवा परीक्षा पास कर 132वीं रैंक हासिल की और जज बने. अंडे बेचने वाले पिता के बेटे आदर्श ने बिना किसी महंगे कोचिंग संस्थान की मदद के यूट्यूब से पढ़ाई कर यह मुकाम हासिल किया.

औरंगाबाद जिले के शिवगंज निवासी आदर्श की सफलता की कहानी केवल उनकी नहीं, बल्कि उनके माता-पिता और पूरे परिवार की त्याग और संघर्ष की गाथा है.

ठेले पर अंडे बेचते हैं पिता

आदर्श कुमार के पिता विजय साव शिवगंज बाजार में ठेले पर अंडे बेचकर परिवार का भरण-पोषण करते थे. 20 वर्षों से यह काम करते हुए विजय ने सुनिश्चित किया कि उनके बच्चों की पढ़ाई में कोई बाधा न आए.

मां ने लिया था लोन

आदर्श की मां सुनयना देवी ने अपने बच्चों की पढ़ाई के लिए स्वयं सहायता समूह से लोन लिया. उन्होंने आर्थिक तंगी के बावजूद परिवार के संघर्ष को बच्चों से छिपाया ताकि वे बिना किसी दबाव के पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित कर सकें.

यूट्यूब से की पढ़ाई

महंगे कोचिंग संस्थानों में जाने की क्षमता न होने पर आदर्श ने यूट्यूब के जरिए घर पर ही पढ़ाई शुरू की. 2023 में बीपीएससी की 32वीं न्यायिक सेवा परीक्षा दी और पहली ही कोशिश में सफलता हासिल कर ली.

परिवार का संघर्ष बना प्रेरणा

आदर्श के छोटे भाई ने ट्यूशन पढ़ाकर उनकी पढ़ाई की फीस भरी. पूरे परिवार के त्याग ने आदर्श को प्रेरित किया. उन्होंने पटना के चाणक्य नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी से बीए एलएलबी की पढ़ाई पूरी की.

20 घंटे की पढ़ाई से मिली सफलता

आदर्श ने बताया कि वे रोजाना 20 घंटे पढ़ाई करते थे. घर की आर्थिक स्थिति देखकर उन्हें हमेशा इसे सुधारने की प्रेरणा मिलती थी. उन्होंने सोशल मीडिया पर सही सामग्री का उपयोग करते हुए पढ़ाई को प्राथमिकता दी.

calender
03 December 2024, 05:26 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो