छोटा डॉन! आइसक्रीम वाला कर रहा था मस्ती, बच्चे ने बंदूक तान निकाल दी सारी हेकड़ी, Video वायरल

Ice Cream Teasing: एक बच्चे और आइसक्रीम वाले के बीच का मजेदार वाकया सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आइसक्रीम वाले ने बच्चे के साथ मस्ती करते हुए उसकी आइसक्रीम छीन ली, जिससे बच्चा गुस्से में खिलौना बंदूक तान देता है. इस घटना का वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट होने के बाद लाखों लोगों ने देखा और मजेदार कमेंट्स किए. बच्चा और उसकी मासूम हरकतें लोगों को खूब हंसा रही हैं.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Ice Cream Teasing: आइसक्रीम वालों का ग्राहकों को टीज करने का हुनर अक्सर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनता है. उनकी ट्रिक्स से ग्राहक कभी हैरान होते हैं तो कभी मनोरंजन करते हैं. ऐसा ही एक अनोखा वाकया एक बच्चे और आइसक्रीम वाले के बीच हुआ, जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया. बच्चे की मासूम हरकत और गुस्से भरे अंदाज ने लोगों का दिल जीत लिया.

इस वाकये का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में बच्चे की हंसी-मजाक और उसकी खिलौना बंदूक के साथ आइसक्रीम वाले को "सबक" सिखाने की कोशिश ने इंटरनेट पर धूम मचा दी है. जिसने भी यह वीडियो देखा, उसकी हंसी रुकने का नाम नहीं ले रही.

बच्चे की मासूम हरकत से सब हैरान

आजकल आइसक्रीम टीजिंग का ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है. आइसक्रीम वाले ग्राहक को चकमा देकर उनकी आइसक्रीम छीनने की कोशिश करते हैं. यह सिर्फ मस्ती और मनोरंजन के लिए होता है. हालांकि, कभी-कभी ग्राहक इसे गंभीरता से ले लेते हैं. इस वीडियो में भी आइसक्रीम वाले ने बच्चे के साथ टीजिंग की. बच्चा अपनी मां के साथ आइसक्रीम खाने पहुंचा था. आइसक्रीम वाले ने बच्चे की आइसक्रीम को बार-बार हाथ से छीनने की कोशिश की.

बच्चे ने तानी खिलौना बंदूक

जैसे ही बच्चे ने देखा कि उसकी आइसक्रीम गायब हो गई है, वह थोड़ा घबरा गया. लेकिन अगले ही पल, जब उसे आइसक्रीम वाले की मस्ती समझ आई, तो उसने गुस्से में अपनी खिलौना बंदूक निकालकर आइसक्रीम वाले की ओर तान दी.

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

इस घटना को वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. वीडियो को देखने के बाद लोग मजेदार कमेंट कर रहे हैं. किसी ने लिखा, "शुक्र मनाओ बंदूक नकली थी," तो किसी ने लिखा, "बच्चे को हल्के में लेना भारी पड़ गया." यह वीडियो इंस्टाग्राम पर @foofaji नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. अब तक लाखों लोग इसे देख चुके हैं और हंसी के साथ-साथ लाइक्स और कमेंट्स की झड़ी लगा चुके हैं.

calender
12 January 2025, 12:56 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो