Fabrizio Caradinali ltaly: आज के समय में यदि हम अपने मोबाइल को 1 घंटे तक न चलाएं तो हमारा मन नहीं लगता है क्योंकि स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन चुका है. सोचिए एक शख्स पिछले 51 वर्षों से बिजली, मोबाइल, इटंरनेट और गैस जैसी जरूरी चीजों के बगैर पहाड़ों पर रह रहा है,
यह बात हैरान कर देने वाली है. दरअसल इटली के 72 साल के फैब्रीजियो कार्डिनाली करीब 51 साल से पहाड़ी इलाके में रह रहे हैं. वे बिजली या गैस का इस्तेमाल नहीं करते हैं. उसके बावजूद अपने जिंदगी से खुश हैं फैब्रीजियो कार्डिनाली अपनी सफेद दाढ़ी में कार्ल मार्क्स, कवि वॉल्ट व्हिटैमन और सांता क्लॉज की तरह दिखते हैं.
फैब्रीजियो कार्डीनली को खुद को दुनिया से अलग करने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था. लगभग आधी सदी से फैब्रीजियो कार्डिनली की आजीविका फल और सब्जियां उगाना और जेतून का तेल निकालना है.
आधी जिंदगी से फैब्रीजियो कार्डिनली बिजली का इस्तेमाल नहीं कर रहे है. पहले वह अकेले रहते थे लेकिन अब उनके साथ दो और लोग भी रहते हैं एनीस दो साल पहले उनके साथ रहने के लिए आई थी. उनकी दूसरी दोस्त हैं एंड्रिया जो हफ्ते में केवल एक बार अपनी मां से मिलने जाती है.
फैब्रीजिया कार्डिनली का कुछ लोगों ने बहिष्कार कर दिया था. वह कहते हैं मैं बहिष्कृत नहीं हूं उनका मानना है कि पहाड़ों पर सबसे अच्छी जिंदगी जी रहे हैं. फैब्रीजियो कार्डिनली ने सलाह देते हुए कहा है कि लोगों को अपने स्मार्ट फोनसे छुटकारा पाना चाहिए, फैब्रीजियो कभी-कभी पास के इलाकों की यात्रा करते हैं साथ ही अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से मिलने जाते हैं. First Updated : Thursday, 20 July 2023