score Card

Video: नकली खून..,धारदार हथियार: कर्नाटक में रील शूट से दहशत, 2 गिरफ्तार

यह घटना हुमनाबाद रिंग रोड पर घटी, जब दो लोगों ने हत्या के दृश्य को शूट करने के लिए एक धारदार हथियार और खून जैसे दिखने वाले लाल तरल पदार्थ का इस्तेमाल किया. घटना से इलाके में दहशत फैल गई, क्योंकि लोगों को लगा कि सच में किसी की हत्या हो रही है.

Viral: कर्नाटक के कलबुर्गी में सोमवार देर रात एक इंस्टाग्राम रील के लिए हत्या के दृश्य को फिल्माने की कोशिश से दहशत फैल गई. पुलिस ने मंगलवार को बताया कि इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. यह घटना हुमनाबाद रिंग रोड पर घटी, जब सायबन्ना और सचिन नामक दो व्यक्तियों ने हत्या के दृश्य को शूट करने के लिए एक धारदार हथियार और खून जैसे दिखने वाले लाल तरल पदार्थ का प्रयोग किया.

पुलिस के मुताबिक, सैबन्ना सचिन के ऊपर बैठ गया और उसे धारदार हथियार से मारने का नाटक करने लगा, जबकि सचिन जमीन पर खून से लथपथ पड़ा था. पुलिस ने बताया कि दोनों के चेहरे भी खून से सने हुए थे.

 

घटना का वीडियो वायरल

पुलिस ने बताया कि रील्स बनाने के लिए जो दो लोगों ने नाटक किया, वह इतना भयावह था कि स्थानीय निवासियों में दहशत फैल गई. क्योंकि वे दोनों के इरादों और इंस्टाग्राम रील को फिल्माने की उनकी कोशिश से अनजान थे. लोग यह नहीं जान रहे थे कि वे किसी तरह की शूटिंग कर रहे हैं. लोगों को लगा कि सच में किसी की हत्या की जा रही है.

पुलिस पूछताछ में जुटी

अधिकारियों ने बताया कि कलबुर्गी उप-शहरी पुलिस को जब उनके कार्यों से उत्पन्न अराजकता के बारे में पता चला तो साईबन्ना और सचिन को गिरफ्तार कर लिया गया. एक अधिकारी ने बताया, "पुलिस फिलहाल दोनों व्यक्तियों से पूछताछ कर रही है."

calender
18 March 2025, 11:30 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag