किसान ने SDM को मारा थप्पड़, जमीन पर लड़खड़ा कर गिरे तहसीलदार, वीडियो हुआ वायरल, जानें मामला

Viral Video: इंटरनेट पर एक का वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. यह मामला फिरोजाबाद के थाना जसराना के गांव नगला तुर्सी की है, जहां दो लोगों के बीच हुए जमीन विवाद को सुलझाने गए तहसीलदार और राजस्व टीम हमला कर दिया गया. ऐसे में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

calender

Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन कई हैरान कर वाली घटना का वीडियो वायरल होता रहता है. इस बीच इंटरनेट पर एक का वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. यह मामला फिरोजाबाद के थाना जसराना के गांव नगला तुर्सी की है, जहां दो लोगों के बीच हुए जमीन विवाद को सुलझाने गए तहसीलदार और राजस्व टीम हमला कर दिया गया. ऐसे में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

मिली जानकारी के अनुसार, पूरा मामला यह है कि तहसीलदार (SDM) जसराना लालता प्रसाद और उनकी राजस्व टीम गांव नगला तुर्सी में जमीनी विवाद को सुलझाने के लिए गई थी. एक पक्ष ने अवैध कब्जे की शिकायत की थी, जिसके बाद तहसीलदार मौके पर पहुंचे थे. विवाद सुलझाने के दौरान, दूसरे पक्ष के दो लोग, धर्मेंद्र और वीरेश्वर, मौके पर पहुंचे और हंगामा करने लगे.

जब एसडीएम और राजस्व टीम ने उन्हें शांत करने की कोशिश की, तो उन लोगों ने उनके साथ हाथापाई शुरू कर दी. इसी दौरान, एक बुजुर्ग व्यक्ति, जो धर्मेंद्र और वीरेश्वर का समर्थन कर रहा था, उसने  एसडीएम को जोरदार थप्पड़ मार ऐसे में वह लड़खड़ा कर जमीन पर गिर गए. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

पहले भी आ चुके हैं कई मामले 

यह पहली घटना नहीं है. इससे पहले साल 2023 में भी मध्य प्रदेश के ग्वालियर में भी एक SDM पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया था. वहीं 2022 में, राजस्थान के जयपुर में जमीनी विवाद में दो लोगों की हत्या कर दी गई थी. 

तेजी से वायरल हो रहा वीडियो 

वायरल हो रहा वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर aditytiwarilive नाम की आईडी से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अब तक 4 हजार से अधिक लोगों द्वारा देखा जा चुका है. वहीं इस वीडियो पर कई यूजर्स की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. एक यूजर ने लिखा, सरकारी अधिकारियों पर हमला करना गैरकानूनी है और इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए." वहीं कुछ यूजर्स ने लिखा, जमीनी विवादों को सुलझाने के लिए अधिकारियों को पर्याप्त सुरक्षा क्यों नहीं दी जाती है."

मामले पर क्या कहता है कानून?

भारतीय दंड संहिता की धारा 353 के तहत, किसी सरकारी कर्मचारी के काम में बाधा डालना या उस पर हमला करना अपराध है. इस अपराध में दोषी पाए जाने पर 2 साल तक की कैद या जुर्माना या दोनों की सजा हो सकती है.

First Updated : Sunday, 23 June 2024
Topics :