बेटी के खूबसूरत होने पर बाप को हुआ शक, जब DNA टेस्ट हुआ तो पैरों तले खिसक गई जमीन

Vietnam Viral News: एक चौंका देने वाली घटना में एक शख्स को जब अपनी बेटी की खूबसूरती पर शक होता है तो वो DNA टेस्ट कराने का फैसला लेता हैं. टेस्ट के रिजल्ट देखकर उसके पैरों तले जमीन खिसक जाती है. हालांकि इस पूरे मामले में गलती अस्पताल की थी जहां उसकी बेटी की किसी और के साथ अदला-बदली हो जाती है.

calender

Vietnam Viral News: वियतनाम से एक ऐसा चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पिता ने अपनी बेटी की खूबसूरती पर शक करते हुए उसका DNA टेस्ट करवाया और जो सच सामने आया, उसने सबको हैरान कर दिया. पिता को शक था कि उसकी बेटी उससे मेल नहीं खाती.

जिसको लेकर उसकी अपनी पत्नी से भी लड़ाई. जब डीएनए टेस्ट का रिजल्ट सामने आया तो पिता के पैरों तले जमीन खिसक गई. हालांकि इस पूरे मामले में गलती अस्पताल की थी जहां उसकी बेटी की किसी और  के साथ अदला-बदली हो जाती है.

बेटी की खूबसूरती पर पिता को हुआ शक

वियतनाम के एक पिता को अपनी बेटी की बढ़ती खूबसूरती को देखकर शक होने लगा, क्योंकि वह खुद साधारण दिखता था. जैसे-जैसे बेटी बड़ी होती गई, वह पिता और मां, दोनों में से किसी से भी मेल नहीं खा रही थी. शक बढ़ने पर पिता ने DNA टेस्ट कराने का फैसला लिया.

DNA टेस्ट के बाद सामने आई सच्चाई 

DNA टेस्ट का रिजल्ट आया तो पिता हैरान रह गए. टेस्ट में पता चला कि वो उनकी बेटी नहीं थी. यह जानकर पिता का दिल टूट गया और उनके परिवार में तनाव बढ़ने लगा. पिता ने इस बारे में अपनी पत्नी से बात की, लेकिन पत्नी ने इसका विरोध किया और नाराज होकर बेटी को लेकर घर छोड़कर चली गई.

अस्पताल में हो गई थी अदला-बदली

कई बार स्कूल बदलते रहने के बाद, बेटी की एक नई दोस्त बनी, जिसका चेहरा उसकी बर्थडे गर्ल से मिलता-जुलता था. दोस्ती के चलते दोनों परिवारों का मिलना हुआ और दोनों के बीच संदेह पैदा हुआ. इसके बाद दोनों परिवारों ने DNA टेस्ट का फैसला किया, जिससे सच सामने आ गया कि दोनों बेटियों का जन्म के समय अस्पताल में अदला-बदली हो गई थी.

परिवारों के बीच बढ़ी नजदीकियां

इस खुलासे के बाद दोनों परिवारों में नजदीकियां बढ़ने लगीं. दोनों परिवार अब एक-दूसरे के साथ समय बिताते हैं. हालांकि, अब तक कानूनी कार्रवाई को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया गया है, लेकिन दोनों परिवार इस नई सच्चाई के साथ आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं. First Updated : Monday, 11 November 2024