बाप ने छीन ली खुशियां... बेटे की गर्लफ्रेंड से शादी कर बोला वो तुम्हारे लायक नहीं

Man Marries Son Girlfriend: एक व्यक्ति ने पहले अपने बेटे को उसकी गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप करने के लिए राजी किया, फिर बाद में उसी लड़की से खुद शादी कर ली. यह कहानी वाकई चौंकाने वाली है और रिश्तों में विश्वासघात की चरम सीमा को दर्शाती है.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

कहते हैं कि प्यार में विश्वासघात से ज्यादा दर्दनाक कुछ नहीं होता, लेकिन क्या हो जब इस विश्वासघात का कारण कोई और नहीं, बल्कि खुद का पिता हो. चीन से एक ऐसी ही हैरान कर देने वाली कहानी सामने आई है, जिसे जानकर लोग चौंक गए हैं. एक शख्स ने अपने बेटे को यह कहकर अपनी गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप करने के लिए मनाया कि वह लड़की परिवार के लिए सही नहीं है. लेकिन कुछ समय बाद बेटे को बहुत बड़ा झटका तब लगा, जब उसने देखा कि उसका पिता उसी लड़की से शादी कर चुका है.

यह कहानी है 63 वर्षीय लियू लियांगे की, जो 'बैंक ऑफ चाइना' के पूर्व चेयरमैन रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, लियू की यह चौथी शादी थी और हर बार उन्होंने कम उम्र की महिला को चुना. लियू ने अपनी चौथी पत्नी से तब मुलाकात की, जब बेटे ने उसे अपनी गर्लफ्रेंड के रूप में परिवार से मिलवाया था.

बेटे की गर्लफ्रेंड से शादी कर ली

लियू ने बेटे को यह कहकर अपने रिश्ते को खत्म करने के लिए मनाया कि वह लड़की उनके परिवार के लिए ठीक नहीं है. इसके बाद बेटे ने दुखी होकर ब्रेकअप कर लिया. लेकिन छह महीने बाद उसे बड़ा सदमा लगा जब उसने पाया कि उसके पिता ने उसी लड़की से शादी कर ली, जिसे वह नापसंद करते थे.

करप्शन के आरोप में मौत की सजा

लियू को करप्शन के आरोप में मौत की सजा सुनाई गई है. रिपोर्ट के मुताबिक, लियू ने अपने अपराध स्वीकार कर लिए हैं और उसने घूस के रूप में 121 मिलियन युआन (करीब 141 करोड़ रुपये) से अधिक की रकम ली. इसके अलावा, लियू पर आरोप था कि उसने अवैध रूप से 3.32 बिलियन युआन (लगभग 3,735 करोड़ रुपये) के लोन जारी किए थे. उसे दो साल बाद फांसी की सजा दी जाएगी.

बदनाम बैंकर की रोमांटिक लाइफ

लियू सिर्फ एक करप्ट बैंकर नहीं थे, बल्कि उनकी रोमांटिक लाइफ भी विवादों से भरी रही है. लियू ने अपनी पहली पत्नी को छोड़ दिया, जो एक उच्च अधिकारी की बेटी थीं, और अपनी छोटी मालकिन से शादी कर ली. इसके अलावा, लियू पर यह भी आरोप है कि वह अपने दफ्तर की महिला कर्मचारियों से गुपचुप तरीके से रिश्ते बनाता था.

calender
27 December 2024, 09:18 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो