4 साल के बेटे को फुट मसाज पार्लर ले गया पिता, फिर हुआ कुछ ऐसा कि काटनी पड़ी उंगली

China News: चीन में एक पिता अपने 4 साल के बेटे को उसके पैर में हुए इंफेक्शन के चलते फुट मसाज पार्लर ले जाता है. फुट मसाज पार्लर में उसके नाखून पर एक क्रीम लगाकर उसे इलास्टिक पट्टी से बांध दिया जाता है. इसकी वजह से बाद में डॉक्टर्स को बच्चे की उंगली काटनी पड़ी.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

China News: चीन में एक शख्स को अपने 4 साल के बेटे को फुट मसाज पार्लर ले जाना महंगा पड़ गया. दरअसल बच्चे के पैर के नाखुन में फंगल इंफेक्शन हो गया था जिसके इलाज के लिए वो उसे फुट मसाज पार्लर ले गए. जिसके बाद दिक्कत बढ़ने पर डॉक्टरों को उसके पैर की उंगली काटनी पड़ी.

चीनी मीडिया के मुताबिक, जुलाई में लड़के के पिता उसके पैर की उंगली के नाखून में इंफेक्शन के इलाज के लिए उसे चीन के चोंगकिंग में लुओझेनडोंग फुट मसाज पार्लर में ले गए. दुकान ने दावा किया था कि उसके पास "नेल रिमूमिंग क्रीम" है, जो लड़के की समस्या के लिए अद्भुत काम कर सकती है.

फुट मसाज पार्लर में कराया इलाज

फुट मसाज पार्लर में, उन्होंने क्रीम को लड़के के इंफेक्टिड नाखून को लगाया और उसे इलास्टिक पट्टी से बांध दिया. इलाज के लिए पिता ने पार्लर को 600 युआन (करीब 7000 रुपए) का भुगतान किया. 

डॉक्टर्स को काटनी पड़ी उंगली

हालांकि दो दिनों के बाद पिता को पता चला कि उसके बेटे की उंगली कमजोर हो गई है और काली पड़ गई है. इसके बाद पिता अपने बेटे को अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे गैंग्रीन हो गया है. ये एक गंभीर स्थिति जहां रक्त की आपूर्ति में कमी के कारण शरीर के ऊतक मर जाते हैं. डॉक्टरों ने बताया कि संक्रमण से बचने के लिए उन्हें लड़के की उंगलियों को काटना पड़ा. 

पिता ने पार्लरस से की मुआवजे की मांग

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पिता ने पार्लर से मुआवजे के तौर पर 200,000 युआन (करीब 23 लाख रुपये) से ज्यादा की मांग की. हालांकि दुकान ने बहुत ज्यादा मांग की वजह से उनका दावा खारिज कर दिया. जिसके बाद पिता ने फरवरी में स्थानीय जिला उपभोक्ता परिषद को भी मामले की सूचना दी.

उपभोक्ता परिषद ने की जांच

जांच के बाद, उपभोक्ता परिषद ने पाया कि "नेल रिमूमिंग क्रीम" को उचित रूप से लाइसेंस नहीं दिया गया था. जांच में पाया कि नेल रिमूमिंग क्रीम फंगल इंफेक्शन की दवा नहीं है. इस क्रीम में केवल स्टरलाइज़ेशन गुण थे और यह कुछ भी ठीक करने में सक्षम नहीं था. परिषद ने जांच में पाया कि दुकान का नाम उनके व्यवसाय लाइसेंस पर दिए गए नाम से अलग था.

उपभोक्ता परिषद ने पार्लर को ठहराया जिम्मेदार 

उपभोक्ता परिषद ने लड़के की विकलांगता के लिए फुट मसाज पार्लर को जिम्मेदार ठहराया और उससे अपना व्यवसाय निलंबित करने और लड़के के परिवार को 160,000 युआन (करीब 19 लाख रुपये) देने को कहा.

calender
11 October 2024, 09:12 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो