UP School Viral: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक गर्ल्स स्कूल में प्रिंसिपल के पद लेकर बवाल हो गया है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोग इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और स्कूलों में प्रशासनिक बदलाव के तरीके पर सवाल उठा रहे हैं. बात करे बिशप जॉनसन गर्ल्स हाई स्कूल में हुई, जिसे चर्च ऑफ नॉर्थ इंडिया के तहत लखनऊ डायोसिस द्वारा संचालित किया जाता है.
दरअसल, बीते मंगलवार को मॉरिस एडगर डैन अपने समर्थकों के साथ प्रिंसिपल के केविन में जबरजस्ती अंदर घुस गए और एकतरफा तरीके से नई प्रिंसिपल को बैठा दिया. इसके बाद उनकों समर्थकों ने मौजूदा प्रिंसिपल को जबरन कुर्सी से हटा दिया और उन्हें भूतपूर्व प्रिंसिपल घोषित कर दिया. इस घटका के बाद स्कूल के पूर्व प्रिंसिपल ने बिपस मॉरिस एडगर व अन्य के खिलाफ थाने में जाकर डकैती, धमकी व दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करा दी थी.
सब कुछ CCTV में कैद
इससे पहले इस स्कूल में प्रिंसिपल का पद पूर्व बिशप पीटर बलदेव की बेटी पारुल सोलोमन के पास था. पारुल ने बताया कि स्कूल के प्रबंधन का मामला अभी भी कोर्ट में लंबित है. पिछली प्रिंसिपल ने बताया कि मंगलवार की सुबह वह अपने केविन के अंदर बैठी हुई थीं उसी दौरान कुछ लोग अंदर आकर हंगामा करने लगते हैं. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें प्रिंसिपलों के बीच लड़ाई हो रही है. उपद्रव करने वालों में एलन डैन, मॉरिस डैन, विनीता इसुबियस, संजीत पाल, विशाल नोवेल सिंह, आरके सिंह, अरुण मोसेस, तनु व्यास, अभिषेक व्यास और कुछ अन्य अज्ञात लोग शामिल हैं। इन सभी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है.
एनसीएमइंडिया काउंसिल फॉर मेन अफेयर्स के पोस्ट के मुताबिक, बिशप जॉनसन गर्ल्स स्कूल एंड कॉलेज, प्रयागराज में पुरानी प्रिंसिपल नई प्रिंसिपल को चार्ज दे रही हैं. मंगलवार को कुछ लोगों के समूह ने स्कूल परिसर में घुसकर पुरानी प्रिंसिपल पारुल बलदेव सोलोमन को जबरन उनके पद से हटा दिया और शर्ली मसीह को नया प्रिंसिपल नियुक्त कर दिया.
वहीं दूसरे यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि, यह प्रयागराज में स्थित बिशप जॉनसन गर्ल्स स्कूल है, जो एक मिशनरी स्कूल है. जैसा कि वीडियो में देखा जा सकता है, इस स्कूल की महिला प्रिंसिपल को जबरदस्ती उनकी कुर्सी से हटाया जा रहा है और नई प्रिंसिपल ने कार्यभार संभाल लिया है.
इलाहाबाद हाईकोर्ट पहुंच चुका मामला
वास्तव में इस लड़ाई की शुरुआत तब हुई जब हाल ही में बिशप पीटर बलदेव को उनके पद से हटा दिया गया और उनके स्थान पर बिशप मॉरिस एडगर दान ने चार्ज संभाला. हालांकि यह मुद्दा अब इलाहाबाद हाईकोर्ट तक पहुंच चुका है. इस मामले में कानूनी कार्रवाई जारी है. इसके बावजूद डॉयोसिस ऑफ लखनऊ से जुड़े अलग अलग कान्वेंट स्कूलों और कॉलेजों की प्रशासनिक जिम्मेदारी को लेकर भी गहरा असमंजस बना हुआ है.
First Updated : Friday, 05 July 2024