Flipkart को डिलीट करना पड़ा वीडियो, पतियों को लेकर इस्तेमाल हुए थे गलत शब्द

इन दिनों ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर सेल चल रही है. इसमें अमेजन और फ्लिपकार्ट काबिले जिक्र हैं. फ्लिपकार्ट ने सोशल मीडिया पर एक प्रमोशनल वीडियो शेयर किया है और इस वीडियो को लेकर वो घिर गया है. दरअसल इस वीडियो में फ्लिपकार्ट ने पतियों को लेकर कुछ गलत शब्दों को इस्तेमाल किया था.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Flipkart Big Billion Sales: फ्लिपकार्ट ने अपने हाल ही के एक प्रमोशनल वीडियो के लिए माफ़ी मांगी है, जिसमें पतियों को "आलसी, कमबख्त और बेवकूफ़" कहा गया था, जिसे एक पुरुष अधिकार समूह ने आपत्तिजनक पाया था. फ्लिपकार्ट की 'बिग बिलियन डेज़ सेल' को बढ़ावा देने वाले इस वीडियो को आलोचना के बाद उनके सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म से हटा दिया गया है. इस एनिमेटेड वीडियो में एक कपल को दिखाया गया और इस बारे में सुझाव दिए गए थे कि 'बिग बिलियन डेज़' सेल के मद्देनज़र महिलाएं कैसे ई-कॉमर्स प्लेटफ़ॉर्म से हैंडबैग ऑर्डर कर सकती हैं और अपने पतियों को बताए बिना उन्हें स्टोर कर सकती हैं.

हालांकि, इस वीडियो ने बहुत से लोगों को नाराज़ कर दिया है, जिसमें 'एनसीएमइंडिया काउंसिल फ़ॉर मेन अफ़ेयर्स' भी शामिल है. समूह ने वीडियो को एक्स पर पोस्ट किया और कहा कि यह "जहरीला" और "गलत पति" के अलावा कुछ नहीं है. पोस्ट में आगे लिखा गया,'तो @Flipkart ने इस पोस्ट को हटा दिया लेकिन पति को आलसी, कमबख्त और बेवकूफ़ पति कहकर संबोधित करने वाले ऐसे जहरीले वीडियो को पोस्ट करने के पीछे क्या तर्क था. उन्हें इसके लिए माफ़ी मांगनी चाहिए और उम्मीद है कि वे इसे दोबारा नहीं दोहराएंगे. अब और किसी भी तरह की गलतफहमी बर्दाश्त नहीं की जाएगी.'

इसके तुरंत बाद ही फ्लिपकार्ट ने पोस्ट पर टिप्पणी करके माफ़ी मांगी और कहा कि वीडियो 'गलती से' शेयर किया गया था और उसे हटा दिया गया है. फ्लिपकार्ट ने आगे कहा,'हमें इस आपत्तिजनक वीडियो के लिए खेद है जो गलती से पोस्ट किया गया था और जैसे ही हमें अपनी गलती का एहसास हुआ, हमने इसे हटा दिया. हम भविष्य में बेहतर करेंगे.'

calender
27 September 2024, 03:08 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो