Video: बच्चों पर पड़ी आंच तो मां ने दाव पर लगा दी अपनी जान! शेरनी के करीब आने पर मादा तेंदुआ ने दिखाई असली ताकत

Wildlife: मां आखिर मां ही होती है, जब उसके बच्चे खतरे में होते हैं तो वो अपनी जान की परवाह किए बिना उनकी रक्षा करती है. अब चाहे बात इंसानों की हो या जानवरों की. मां अपने बच्चे की रक्षा के लिए कुछ भी कर सकती है. ऐसा ही एक मादा तेंदुए का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में नजर आ रहा है कि मादा तेंदुआ अपने बच्चों की खातिर खूंखार शेरनी से भिड़ जाती है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Wildlife: बच्चों की सुरक्षा के लिए एक मां किसी भी हद तक जा सकती है, चाहे वह इंसान हो या जानवर. सोशल मीडिया पर मादा तेंदुआ का एक दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें तेंदुआ अपने बच्चों की हिफाजत के लिए खतरनाक शेरनी से भिड़ जाती है. 

यह वीडियो क्रूगर नेशनल पार्क के यूट्यूब चैनल लेटेस्ट साइटिंग्स पर पोस्ट किया गया है, जो तंजानिया के ग्रुमेटी सेरेंगेटी रिवर लॉज का बताया जा रहा है. कैरोल और बॉब नामक पर्यटकों द्वारा कैद इस वीडियो में दिखाया गया है कि किस तरह मादा तेंदुआ अपने शावकों की सुरक्षा के लिए शेरनी के सामने डटी रहती है. 

शेरनी को आते देख बच्चों को पीछे किया

मादा तेंदुआ अपने शावकों के पास शेरनी को आते हुए देख रही थी. उसने तुरंत अपने बच्चों को सुरक्षित जगह पर पीछे कर दिया और शेरनी का सामना करने के लिए तैयार हो गई. तेंदुआ की साहसिक प्रतिक्रिया को देखकर ऐसा लगा कि वह अपने बच्चों की खातिर अपनी जान कुर्बान करने को भी तैयार है.

क्रूगर नेशनल पार्क ने किया वीडियो शेयर

इस घटना को कैरोल और बॉब ने अपने सफारी रेंजर गॉडलिविंग शू के साथ कैप्चर किया. उनका कहना है कि शू को अच्छे से पता था कि तेंदुआ कहां नजर आएंगे. अचानक तेंदुआ अपने बच्चों के पास आ गई, और तभी शेरनी भी उस पर ध्यान केंद्रित कर रही थी.

शेरनी ने किया तेंदुए पर हमला

कैरोल ने बताया कि शेरनी ने बिना सोचे-समझे तेंदुए पर हमला कर दिया. अन्य शेर भी वहां से ज्यादा दूर नहीं थे, लेकिन शेरनी ने किसी बैकअप का इंतजार किए बिना ही तेंदुआ पर झपट पड़ी.

तेंदुए की साहसी प्रतिक्रिया

मादा तेंदुआ भी अपनी जगह से पीछे हटने को तैयार नहीं थी और उसने शेरनी के पिछले हिस्से पर जोरदार हमला किया. तेंदुआ के तीखे वार से शेरनी चौंक गई, और आखिर में उसे तेंदुआ से दूर कूदना पड़ा. इस दौरान तेंदुए ने शेरनी को पीछे हटने पर मजबूर कर दिया.

बच्चों की सुरक्षा में मिली सफलता

कैरोल के मुताबिक, यह वह पल था जब तेंदुए को एहसास हुआ कि उसने अपने शावकों की जान बचा ली है. अब शेरनी के लिए बच्चों के पास जाना असंभव था, जिससे उन्हें सुरक्षित स्थान पर भागने का मौका मिल गया.

मामूली चोटें, लेकिन बड़ा साहस

इस पूरे संघर्ष में तेंदुए को मामूली चोटें आईं, लेकिन उसने अपने बच्चों को बचा लिया. शेरनी को भी पैर में चोट लगी, लेकिन वह भी धीरे-धीरे ठीक हो जाएगी. इस घटना ने एक बार फिर साबित किया कि मां अपने बच्चों की सुरक्षा के लिए किसी भी हद तक जा सकती है.

calender
05 November 2024, 05:26 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो