स्कूल जा रहा था टीचर... रास्ते में कुछ लोगों ने कर लिया किडनैप, बंदूक की नोक पर कराई जबरन शादी
Pakadwa vivah: बिहार के लखीसराय जिले से पकड़ौआ विवाह का नया मामला सामने आ रहा है. यहां एक टीचर को स्कूल जाते वक्त रास्ते में कुछ लोगों ने किडनैप कर लिया. इसके बाद उन्होंने बंदूक की नोक पर उसकी जबरन शादी करवाई. पीड़ित युवक पर आरोप है कि वो पिछले 4 साल से लड़की के साथ रिलेशनशिप में था, लेकिन रकारी टीचर बनने के बाद वो शादी करने से मना कर दिया.
Pakadwa vivah: बिहार में 'पकड़वा विवाह' का एक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है. लखीसराय जिले में शुक्रवार को एक सरकारी शिक्षक का अपहरण कर बंदूक की नोक पर उनकी शादी जबरन कराई गई. यह घटना उस समय हुई, जब शिक्षक अवनीश कुमार अपने स्कूल जा रहे थे. आरोप है कि अवनीश का अपहरण करने वाले लोग उन्हें पीटते हुए एक मंदिर ले गए और एक महिला से जबरन शादी कराई. सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में अवनीश को जबरन शादी करते हुए देखा गया. वीडियो में वह परेशान और डरे हुए नजर आए. वहीं, गुंजन शादी की साड़ी में सिंदूर लगाए खड़ी दिखीं.
इस घटना ने राज्य में जबरन विवाह की बढ़ती घटनाओं पर एक बार फिर ध्यान खींचा है. पीड़ित अवनीश ने हाल ही में बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास की थी और कटिहार जिले के एक मिडिल स्कूल में नियुक्ति पाई थी. अवनीश कुमार पर आरोप है कि वो पिछले 4 साल से लड़की से साथ रिलेशनशिप में था, लेकिन सरकारी टीचर बनने के बाद वो शादी करने की बात से मुकर गया.
👨👦Forced marriage in Bihar
— Vishal Kanojia (@Vishal0700) December 14, 2024
A resident of Begusarai, Bihar, Avneesh, became a BPSC teacher but refused to marry his girlfriend. Her family then arranged a "pakarua" (forced) marriage. pic.twitter.com/KKOSX5f4Pk
स्कूल जाते वक्त किया किडनैप
शुक्रवार सुबह, जब अवनीश कुमार ई-रिक्शा से स्कूल जा रहे थे, तो दो स्कॉर्पियो गाड़ियों ने रास्ते में उनकी सवारी को रोक लिया. करीब एक दर्जन लोग बंदूक के साथ उतरे और उन्हें गाड़ी में जबरन बैठा लिया. इसके बाद उन्हें लखीसराय ले जाया गया, जहां उनके साथ मारपीट की गई और मंदिर में एक महिला से शादी करने के लिए मजबूर किया गया.
चार साल पुराने रिश्ते का दावा
महिला गुंजन और उनके परिवार का दावा है कि अवनीश और गुंजन पिछले चार सालों से रिलेशनशिप में थे. गुंजन ने कहा, "अवनीश ने मुझसे शादी का वादा किया था और मुझे अपने स्कूल और घर तक ले गया था. लेकिन जब हमने उससे शादी की बात की, तो उसने इनकार कर दिया." घटना से तीन दिन पहले गुंजन के परिवार ने दोनों को कटिहार में साथ देखा था. इसके बाद उन्होंने कथित तौर पर अवनीश का अपहरण किया और जबरन शादी कराई.
थाने पहुंची दुल्हन
शादी के बाद गुंजन अपने परिवार के साथ अवनीश के गांव राजौरा पहुंची. लेकिन वहां अवनीश का परिवार उसे स्वीकार करने को तैयार नहीं हुआ. इस बीच, अवनीश मौका पाकर वहां से भागने में सफल हो गए. गुंजन ने अवनीश और उनके परिवार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है और न्याय की मांग की है. वहीं, अवनीश ने भी अपहरण और शारीरिक हमले का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दी है.
अवनीश ने रिश्ते से किया इनकार
अवनीश ने गुंजन के साथ किसी भी प्रकार के रिश्ते से इनकार किया है. उन्होंने कहा, "मुझे उस लड़की से कोई प्यार नहीं था. उसने बार-बार फोन करके और मेरा पीछा करके मुझे परेशान किया. घटना के दिन मुझे गाड़ी में जबरन बैठाकर पीटा गया और जबरन शादी कराई गई."