मुकेश अंबानी से मिलने पहुंचे विदेशी रिच किड्स, सिक्युरिटी ने किया अंग्रेजी में 'रोस्ट'

दो विदेशी लड़के खुद को मुकेश अंबानी का दोस्त बताकर एंटीलिया के बाहर पहुंच गए. इसके बाद सिक्युरिटी गार्ड से कहा कि वह मिस्टर अंबानी से मिलना चाहते हैं. एक ने कहा कि वह यूरोप का अंबानी है. दूसरे ने कहा कि वह बाली में अंबानी से मिला था. इस पर सिक्युरिटी गार्ड ने जिस अंदाज में स्थिति को संभाला, उसे देखकर नेटिजन्स कह रहे हैं- विदेशी को अंग्रेजी में क्या खूब रोस्ट किया है.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

मुकेश अंबानी एशिया के सबसे बड़े रईस हैं और उनसे बिना किसी पूर्व अनुमति के मिलना लगभग असंभव है. मुंबई में स्थित उनके घर एंटीलिया में बिना इन्फॉर्मेशन के घुसना तो दूर, गेट तक पहुंचना भी मुश्किल है क्योंकि वहां की सुरक्षा बहुत सख्त है. लेकिन हाल ही में दो विदेशी लड़के अजीब बहाने बनाकर अंबानी से मिलने की जिद करने लगे. हालांकि, सिक्योरिटी गार्ड्स ने जिस तरीके से स्थिति को संभाला, उसे देखकर लोग कह रहे हैं कि गार्ड्स ने अंग्रेजी में इन लड़कों को बहुत अच्छा जवाब दिया है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है.

वायरल वीडियो में दिख रहे दोनों विदेशी लड़कों की पहचान कंटेंट क्रिएटर बेन सुमादिविरिया और एरिस येजर के रूप में हुई है. इन दोनों ने सोचा कि क्या वे अंबानी के दोस्त होने का दावा करके एंटीलिया में घुस सकते हैं. हालांकि, उन्हें सिक्योरिटी गार्ड से मिले तीखे जवाब की उम्मीद नहीं थी.

विदेशी लड़कों ने दावा किया अंबानी के दोस्त हैं

वीडियो में, ये दोनों लड़के कहते हुए सुनाई देते हैं कि वे बाली में अंबानी से मिले थे और उनके अच्छे दोस्त हैं. इसके बाद वे गार्ड से कहते हैं, "हमें मिस्टर अंबानी से मिलना है, उन्होंने कहा था कि हम जब चाहें उनका प्ले स्टेशन चला सकते हैं." गार्ड ने पूछा, "क्या आपके पास कोई मेल या इनविटेशन है?" लड़के ने जवाब दिया, "नहीं." फिर ये लड़के जिद करने लगे और कहने लगे, "क्या हम अंदर बैठकर उनका इंतजार कर सकते हैं?" गार्ड ने जवाब दिया, "यह घर है, कोई रेस्टोरेंट नहीं है कि आप यहां बैठकर इंतजार कर सकते हैं."

सिक्युरिटी गार्ड ने किया उन्हें खारिज

इसके बाद, एक लड़का गार्ड से कहता है, "अगर यह मेरा घर होता, तो मैं उन्हें जरूर अंदर आने देता." फिर वह गार्ड से कहता है, "मैं भी यूरोप का अंबानी हूं," लेकिन गार्ड ने फिर भी इनकी बात नहीं मानी.

सिक्युरिटी गार्ड्स का जवाब

मुकेश अंबानी को जेड प्लस सिक्युरिटी मिली हुई है, जो उनकी सुरक्षा के लिए हर महीने करीब 20 लाख रुपये खर्च करती है. इस सुरक्षा व्यवस्था के तहत 55 सिक्योरिटी गार्ड तैनात रहते हैं. इसके अलावा, 15 से 20 पर्सनल सिक्योरिटी गार्ड्स भी उनके पास रहते हैं. उनकी पत्नी नीता अंबानी को वाई प्लस सिक्युरिटी मिलती है, और उनकी सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ के 10 कमांडो तैनात रहते हैं.

calender
10 January 2025, 06:31 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो