'अच्छा हुआ दीदी जनरल कोच में नहीं गई', विदेशी महिला ने भारतीय ट्रेन के टॉयलेट का वीडियो किया वायरल, यूजर्स ने ले ली चुटकी
Viral Video: भारत एक ऐसा देश है, जिसकी प्राकृतिक सुंदरता और सांस्कृतिक धरोहरें लोगों को आकर्षित करती हैं. यहां के लगभग हर पर्यटन स्थल पर विदेशी पर्यटक घूमते हुए नजर आते हैं. लेकिन सोशल मीडिया के बढ़ते प्रभाव के कारण कुछ लोग भारत में केवल अपने वीडियो बनाने या व्यूज बढ़ाने के लिए आते हैं. ऐसे कंटेंट में भारतीय संस्कृति और जीवनशैली के प्रति संवेदनशीलता की कमी देखी जाती है.
Viral Video: भारत एक ऐसा देश है, जिसकी प्राकृतिक सुंदरता और सांस्कृतिक धरोहरें लोगों को आकर्षित करती हैं. यहां के लगभग हर पर्यटन स्थल पर विदेशी पर्यटक घूमते हुए नजर आते हैं. लेकिन सोशल मीडिया के बढ़ते प्रभाव के कारण कुछ लोग भारत में केवल अपने वीडियो बनाने या व्यूज बढ़ाने के लिए आते हैं. ऐसे कंटेंट में भारतीय संस्कृति और जीवनशैली के प्रति संवेदनशीलता की कमी देखी जाती है.
हाल ही में एक विदेशी महिला का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह भारतीय ट्रेन के टॉयलेट का वीडियो बनाती नजर आई. इस महिला का नाम इरीना मोरेनो है और वह रोमानिया की रहने वाली हैं. उन्होंने अपने वीडियो के कैप्शन में लिखा है, "देखिए भारतीय ट्रेन का वेस्टर्न टॉयलेट." वीडियो में इरीना टॉयलेट के भीतर खड़ी हैं और उसकी स्थिति को बड़े अच्छे से दिखा रही हैं. उन्होंने बताया कि यह ट्रेन संख्या 12991 के सेकंड क्लास का वेस्टर्न टॉयलेट है.
Video बना विदेशी महिला ने इंस्टाग्राम पर डाला
इरीना का वीडियो उनके इंस्टाग्राम अकाउंट @irinamoreno_travelstories पर शेयर किया गया है, जिसे अब तक 50 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं और 50 हजार से ज्यादा लाइक्स मिले हैं. इस पोस्ट पर कई भारतीय यूजर्स ने मजेदार कमेंट भी किए हैं.
लोगों ने उसे ही कर दिया ट्रोल
एक यूजर ने मजाक करते हुए लिखा, "अच्छा हुआ दीदी जनरल कोच में नहीं गई." दूसरे यूजर ने कहा, "बेचारे विदेशी, अगली बार उम्मीदों के साथ बजट भी लेकर आएं." एक और यूजर ने लिखा, "100-120 रुपये के टिकट में इनको महाराजा सीट चाहिए. साफ-सुथरे वातावरण में यात्रा करनी है, तो बजट बढ़ा लो दीदी।" एक अन्य यूजर ने कहा, "दो डॉलर में इनको फाइव स्टार वाली सुविधा चाहिए."