Former Russian Agent Aliia Roza : हर महिला चाहती है कि उसका पति सिर्फ उसकी सुने. वो सिर्फ उससे बात करे और उसे समझे. पति या प्रेमी अपने पार्टनर की हां में हां मिलाए यही हर औरत चाहती है. अगर आप भी अपने पति या बॉयफ्रेंड को वश में करना चाहते हैं तो कुछ उपाय अपना सकते हैं. दरअसल पूर्व रशियल जासूस रहीं अलीया रोजा ने महिलाओं के लिए पांच ऐसी टिप्स बताई है, जिसको अपनाकर वह किसी भी पुरुष को वश में कर सकती हैं.
अलीया रोजा का जन्म कजाकिस्तान में हुआ था. वह सोवियत संघ के पतन के बाद रूसी सरकार में जासूस बन गई. अलीया रोजा 39 साल की हैं और वह एक पूर्व रशियल जासूस हैं. उन्होंने कई विदेशी एजेंटों को अपने वश में किया है. उनके टॉप सीक्रेट मिशन की वजह से वह पुरुष की साइकोलॉजी का एक्सपर्ट बन गई हैं. डेलीस्टार के अनुसार अलीया रोजा महिलाओं को यह सिखाती हैं कि कैसे वह किसी भी पुरुष को अपने वश में कर सकती हैं. हैरानी की बात यह है कि इसके लिए वह कोर्स भी चला रही हैं.
पहली टिप्स- अलीया रोजा ने बताया कि कभी भी सवालों के सीधे जवाब न दें.
दूसरी टिप्स- अपना आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए शीशे में खुद की पूजा करें.
तीसरी टिप्स- कभी भी पहली डेट पर किसी पुरुष के साथ न सोएं.
चौथी टिप्स- डेट से पहले खुद को कामुक बनाएं.
पांचवी टिप्स- ऐसा दिखाए कि जिस आदमी या फिर लड़के को आप डेट कर रही हैं, उसके बारे में आपने कुछ सुना है. फिर उसे सोचने दें कि वह क्या बात है या हो सकती है. First Updated : Friday, 22 September 2023