अभिनव अरोड़ा से लेकर पुलिसवाले की वीडियो, देखें आज की टॉप 5 वायरल वीडियो

Top Viral Videos: सोशल मीडिया पर वीडियो काफी वायरल होते हैं. ऐसे में नज़र डालिए आज के टॉप 5 वायरल वीडियो पर. बैलगाड़ी पर बैठकर शादी में एंट्री करने वाली दुल्हनिया से लेकर पिता की संपत्ति ना मिलने पर बवाल करने वाली बेटी का वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है.

calender

Top Viral Videos: सोशल मीडिया पर हर दिन कई वीडियो शेयर होते हैं, लेकिन कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जो पोस्ट करते ही वायरल हो जाती है. आज के टॉप 5 वायरल वीडियो में सबसे पहले आपको दिखेगा एक दुल्हन जो अपनी शादी में बैलगाड़ी से एंट्री करती है. दूसरी वीडियो में एक पुलिसवाले की दबंगई कैमरे में कैद हुई है. तीसरे वीडियो में एक बेटी का सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है, जिसमें वह पिता की संपत्ति में हिस्सा न मिलने पर बवाल करती है. चौथे वीडियो में 'पुष्पा 2' फिल्म के रिलीज के बाद इकट्ठी हुई भीड़ दिख रही है, जिन्होंने थियेटर के बाहर पटाखे फोड़े. वहीं, लास्ट अंतिम वीडियो में अभिनव अरोड़ा के नए अवतार को दिखाया गया है.

बैलगाड़ी से दुल्हन की एंट्री

मध्यप्रदेश के खरगोन से एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक बीएड पास दुल्हन बैलगाड़ी से अपनी शादी में एंट्री करती है. बैल को फूलों से सजाया गया था और बग्गी पर फूलों और गुब्बारों का डेकोरेशन किया गया था. दुल्हन की एंट्री देखने के लिए आसपास काफी लोग इकट्ठा हो गए थे.

पुलिसवाले की दबंगई

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में एक पुलिसवाले की दबंगई का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सिपाही एक व्यक्ति की बाइक पर डंडा मारता हुआ दिखाई देता है और फिर वीडियो बनाते हुए व्यक्ति से बहस करने लगता है. इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी है. 

बेटी का बवाल

मथुरा में एक महिला अपने पिता की संपत्ति में हिस्सा न मिलने पर घर के गेट पर खड़े होकर पत्थर मारते हुए नजर आई. यह वीडियो सीसीटीवी फुटेज में रिकॉर्ड हुआ है. कहा जा रहा है कि बेटी की लव मैरिज के बाद परिवार वालों ने उससे सारे संबंध समाप्त कर दिए थे, जिससे वह नाराज हो गई थी. 

पुष्पा 2 के लिए फैंस का जोश

5 दिसंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई 'पुष्पा 2' को लेकर फैंस का दीवानापन देखने को मिला. विजयवाड़ा के शैलजा थिएटर के बाहर कुछ फैंस ने प्रीमियर शो के दौरान पटाखे फोड़े, जिससे खुशी का माहौल बना. हालांकि, थिएटर प्रशासन ने इस पर विरोध भी किया.

अभिनव अरोड़ा का नया अवतार

सोशल मीडिया पर अभिनव अरोड़ा का एक लेटेस्ट वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक बच्चा हनुमान जी के गेटअप में श्रीराम की भक्ति में मग्न होकर डांस करता नजर आ रहा है. इस वीडियो को खूब शेयर किया जा रहा है और फैंस इसे काफी पसंद कर रहे हैं.
  First Updated : Thursday, 05 December 2024