Trending Video: जानवरों को अक्सर लोग इसलिए पालते हैं क्योंकि वे उनकी कमाई का जरिया होते हैं. कुछ लोग घर में खुशहाली लाने के लिए जानवरों को रखते हैं, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो जानवरों को अपने परिवार का हिस्सा मानकर उन्हें बच्चों जैसा प्यार और सम्मान देते हैं.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक बंदरिया अपने मालिक का काम में हाथ बंटाती दिख रही है. यह बंदरिया घर के कई काम जानती है, जैसे रोटियां बेलना, बर्तन धोना, और सफाई करना. वीडियो में यह बंदरिया अपनी मालकिन के साथ मिलकर रोटियां बेल रही है. जबकि मालकिन गैस पर रोटियां सेंक रही हैं, बंदरिया चकले पर रोटियां बेलने का काम कर रही है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है और लोग इसकी तारीफ कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, वह उत्तर प्रदेश के रायबरेली के एक घर की बंदरिया रानी का है. रानी नाम की यह बंदरिया घर के सारे काम जानती है और घर वालों की मदद करती है. वीडियो में दिखाया गया है कि रानी अपनी मालकिन के साथ रोटियां बेल रही है. इसके अलावा, रानी बर्तन धोती है, घर की सफाई करती है, बिस्तर लगाती है, और घर के लोगों से बहुत प्यार भी करती है. रानी को घर के लोग बहुत पसंद करते हैं और उसकी अच्छी देखभाल करते हैं. वह घर के बच्चों से भी बहुत घुली-मिली रहती है.
यह वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो गया है और लाखों लोगों ने इसे देखा है. कई यूजर्स ने वीडियो को लाइक भी किया है और अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक यूजर ने लिखा, "सच कहूं तो अब मैं इंसानों से ज्यादा जानवरों पर भरोसा करता हूं." एक और यूजर ने कहा, "जानवर मेहनत करते हैं और कुछ नहीं मांगते, जबकि इंसान बिना मेहनत के सब कुछ चाहता है." एक अन्य यूजर ने लिखा, "आजकल ऐसी उम्मीद सिर्फ जानवरों से ही की जा सकती है." First Updated : Monday, 30 December 2024