Ganesh Chaturthi: भाईचारे की दी मिसाल, मुस्लिम समुदाय ने गणेश विसर्जन के लिए स्थगित किया अपना ईद - मिलाद का जुलूस

Ganesh Chaturthi: जहां उन्होंने बेलगावी शहर में ईद - मिलाद त्योहार के जूलूस को स्थागित कर दिया क्योंकि हिंदू समुदाय के लोगों ने 28 सितंबर को गणेश प्रतिमा का विसर्जन करने का फैसला किया था

Poonam Chaudhary
Poonam Chaudhary

Ganesh Chaturthi: गणेश चतुर्थी सोमवार को पूरे कर्नाटक में बड़ी ही धूमधाम से मनाई जा रही है. बता दें कि यह महोत्सव पूरे 10 दिनों तक चलने वाला है. वहीं बेंगलुरु तटीय क्षेत्र और उत्तर व दक्षिण कर्नाटक समेत पूरे भारत में बड़ी - बड़ी विशाल बप्पा की मूर्तियां स्थापित करने की तैयारियां की जा रही हैं. खास बात यह है कि इस साल यह त्योहार पहले से भी अधिक उत्साह और उमंग के साथ मनाया जाएगा. क्योंकि पिछले साल कोविड महामारी के कारण यह त्योहार फीका सा पड़ गया था.

वहीं दूसरी तरफ मुस्लमानों ने एक नेक और दिल को छू देने वाला कदम बढ़ाया है. जहां उन्होंने बेलगावी शहर में ईद - मिलाद त्योहार के जूलूस को स्थागित कर दिया क्योंकि हिंदू समुदाय के लोगों ने 28 सितंबर को गणेश प्रतिमा का विसर्जन करने का फैसला किया था, उसी दिन ईद क जूलूस भी निकाला जाना था, लेकिन बेलगावी में यह गणेश उत्सव 119 सालों से मनाया जाता रहा है, बता दें, यह जुलूस ऐतिहासिक है. 

गणेश उत्सव और ईद - मिलाद मनाया जाएगा धूमधाम से

लेकिन मुस्लिम समुदाय ईद - मिलाद के दौरान जूलूस निकालते हैं, जिससे पुलिस विभाग को कानूनी - व्यवस्था बनाए रखने के लिए काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है. जिसको देखते हुए धार्मिक निकाय में 'अंजुमन - ए - इस्लाम' और मुस्लिम धार्मिक प्रमुखों ने एक साथ मिलकर इस विषय पर चर्चा की जिसके बाद यह निणर्य लिया गया कि अब 1 अक्टूबर 2023 को ईद - मिलाद जूलूस निकाला जाएगा. साथ ही साथ मुस्लिम समुदाय के नेताओं ने कहा कि वह गणेश उत्सव और जूलूस को धूमधाम से मनाएंगे साथ ही उसमें भाग भी लेंगे और वह ईद- मिलाद में हिंदुओं को भी आमंत्रित करेंगे.

calender
18 September 2023, 04:36 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो