क्या बात है मैडम, आप तो देशी निकली! विदेशी महिला की फर्राटेदार मलयालम सुन कैब ड्राइवर के उड़े होश, Video वायरल

Video Viral: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक जर्मन महिला का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.इस वीडियो में वह मलयालम भाषा में इतनी धाराप्रवाह बातचीत कर रही हैं कि कैब ड्राइवर भी हैरान रह जाता है. यह महिला कोई और नहीं बल्कि क्लारा नाम की एक जर्मन टीचर हैं, जो भारत में रहकर मलयालम सीख रही हैं.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

भारत की विविधता और संस्कृति का आकर्षण पूरी दुनिया में मशहूर है. हर साल हजारों विदेशी पर्यटक यहां घूमने आते हैं और कुछ तो इस देश की भाषा, परंपराएं और रीति-रिवाजों को अपनाकर इसे अपना दूसरा घर बना लेते हैं. कुछ ऐसा ही नाजारा सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहा है.

दरअसल, इंटरनेट पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक जर्मन महिला मलयालम भाषा में फर्राटेदार बातचीत कर रही हैं. उनकी इस जबरदस्त भाषा कौशल को देखकर कैब ड्राइवर हैरान रह गया.

जर्मन महिला की मलयालम सुन चौंका ड्राइवर  

इस वीडियो में जर्मन महिला क्लारा कैब ड्राइवर से धाराप्रवाह मलयालम में बात करती नजर आ रही हैं. कैब ड्राइवर जब उनकी मलयालम सुनता है तो हैरान रह जाता है. क्लारा उससे पूछती हैं, "क्या आपने पहले किसी विदेशी को मलयालम में बात करते नहीं सुना?" जिस पर ड्राइवर जवाब देता है, "नहीं!"  

वायरल हुआ जर्मन महिला का वीडियो

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे जर्मन महिला का यह वीडियो इंस्टाग्राम पर @keralaklara नाम के आईडी से शेयरकिया गया है. इसके कैप्शन में लिखा है, 'जब भी मैं उबर ड्राइवरों से मलयालम में बात करती हूं, तो उनका रिएक्शन देखने लायक होता है. इसलिए इस बार मैंने बातचीत को रिकॉर्ड कर लिया.' वीडियो को अब तक 1.9 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और 1 लाख से अधिक लाइक्स आ चुके हैं.  

यूजर्स ने दी मजेदार प्रतिक्रियाएं  

सोशल मीडिया पर लोगों ने क्लारा की मलयालम बोलने की जमकर तारीफ की. एक यूजर ने लिखा, "मुझे जलन हो रही है, ये मुझसे भी अच्छी मलयालम बोलती हैं." वहीं, दूसरे यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, "मुझे एक साइकिल के सामने कूदकर मर जाना चाहिए! ये मुझसे भी बेहतर मलयालम बोलती हैं.

भारतीय भाषाओं में बढ़ रही दिलचस्पी  

भारत आने वाले कई विदेशी पर्यटक यहां की भाषा और संस्कृति से इतने प्रभावित हो जाते हैं कि वे हिंदी, तमिल, मलयालम जैसी भाषाएं सीखने लगते हैं. क्लारा का यह वीडियो इस बात का शानदार उदाहरण है कि भारत की भाषाएं कितनी आकर्षक और प्रभावशाली हैं.  

calender
23 March 2025, 01:31 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो