जंगल सफारी के दौरान गैंडे के सामने गिरी बच्ची और मां, दिल दहला देने वाला वीडियो!

Viral Video: एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा ,है जो दावे से काजीरंगा नेशनल पार्क का बताया जा रहा है, जिसमें जंगल सफारी के दौरान एक मां और बेटी जिप्सी से नीचे गिर जाते हैं.

calender

Viral Video: एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें काजीरंगा नेशनल पार्क में एक खतरनाक हादसा होते होते बचा.इस वीडियो में एक मां और उसकी बेटी जंगल सफारी के दौरान जीप से गिर जाती हैं, और उनके पास दो खतरनाक गैंडे आ जाते हैं.यह वीडियो देखकर लोगों के होश उड़ गए हैं.

घटना असम के काजीरंगा नेशनल पार्क की है, जहां मां और बेटी जीप से गिरने के बाद गैंडों के सामने आ गईं.दोनों गैंडे अपनी खतरनाक हरकतों के लिए जाने जाते हैं.जब मां और बेटी गिरीं, तो गैंडे उनके पास आने लगे, जिससे चीख-पुकार मच गई.लेकिन दोनों ने हिम्मत दिखाई और गैंडों को चकमा देकर सुरक्षित जीप में वापस चढ़ गईं.

दिल की धड़कन बढ़ा देगा ये वीडियो!

यह घटना बागोरी वन एरिया की है, जो पर्यटकों के बीच काफी प्रसिद्ध है.यह हादसा डोंगा, राउमारी और भोलुकाजन इलाकों के पास हुआ.वीडियो को अन्य पर्यटकों ने रिकॉर्ड किया और सोशल मीडिया पर शेयर किया.

वीडियो को अब तक लाखों लोगों ने देखा

इस वीडियो को अब तक लाखों लोगों ने देखा है, और यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.कुछ यूजर्स ने जीप ड्राइवर को जिम्मेदार ठहराया, तो कुछ ने यह कहा कि ऐसे लोग घूमने के चक्कर में अपनी जान खतरे में डाल देते हैं. कई यूजर्स ने यह भी पूछा कि मां और बेटी को चोट तो नहीं आई. First Updated : Monday, 06 January 2025