Viral Video: 'राजा कईला बियाह मोटा जेबा हो...' गाने पर लड़की ने बीच ट्रेन में काटा गर्दा, लोग बोले- आग लगा दी

वायरल वीडियो में साफतौर से देखा जा सकता है कि एक लड़की भोजपुरी गाने  'राजा कईला बियाह मोटा जेबा हो...' ट्रेन में लोगों के बीच जमकर डांस कर रही है.

Sachin
Edited By: Sachin

Viral Video: सोशल मीडिया पर लोग फैमस होने के लिए न जाने क्या गुजरते हैं, कभी कुछ वायरल वीडियो हंसा-हंसाकर लोट-पोट कर देते हैं, तो कभी हैरानी में डाल देते हैं. लेकिन लोगों को अपना टैलेंट दिखाने के लिए इंटरनेट मीडिया एक स्वतंत्र प्लेटफॉर्म है. लेकिन कई दफा लोग फैमस होने के लिए पता नहीं क्या गुजरते हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की ट्रेन के अंदर सभी के सामने डांस करने लग जाती है. अब यह वीडियो आम लोग इंटरनेट पर काफी पसंद कर रहे हैं. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Saheli Rudra | Influencer (@_sahelirudra_)

जमरकर हो रहा है वीडियो वायरल

वायरल वीडियो में साफतौर से देखा जा सकता है कि एक लड़की भोजपुरी गाने  'राजा कईला बियाह मोटा जेबा हो...' ट्रेन में लोगों के बीच जमकर डांस कर रही है. वहीं, आसपास में लोग मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं. लड़की का निराला अंदाज लोग इंटरनेट पर भी काफी पसंद कर रहे हैं. कई लोग पब्लिक स्पेस में डांस करने को लेकर आलोचना कर रहे हैं. इस एक यूजर्स ने  इंस्टाग्राम अकाउंट @_sahelirudra_ पर शेयर किया है. 

वीडियो देख लोगों के उड़े होश

इंटरनेट पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, इसको अभी तक 2 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वहीं, लोग जमकर कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर्स ने इस वीडियो के कमेंट बॉक्स पर लिखा कि अरे तुम सब लड़कियों ने सोच ही लिया है कि देश की ऐसी की तैसी करके मानोगी. एक रोको तो दूसरी आकर ये अभद्र नाच शुरू कर देती है. ट्रेन को क्लब बना दिया है. क्या दिक्कत तुम जैसे लड़कियों को नहीं होती तुम तो वीडियो बना कर निकल लेती हो फस्ती मासूम लड़कियाँ हैं. 

calender
09 November 2023, 02:59 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो