युवाओं के बीच रातों-रात फेमस होने की चाह इस कदर बढ़ गई है कि अब वे हर हद पार करने लगे हैं. मुंबई की लोकल ट्रेन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की ने अपनी शर्म-हया की सारी सीमाएं तोड़ दी हैं. इस वीडियो में लड़की ने स्कूल ड्रेस को मॉडर्न अंदाज में पहन रखा है और ट्रेन में अश्लील हरकतें कर रही है. उसकी बेशर्मी देखकर कोई भी हैरान हो सकता है.
इस वीडियो को ट्विटर पर @Knight491656903 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, और अब तक इसे 12 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वीडियो में लड़की सीट पर बैठी हुई है, और उसने अपने पैर पर पैर चढ़ा रखे हैं, हाथ घुटने पर रखे हैं और होठों से पाउट बना रही है. फिर वह खड़ी होकर एक पैर मोड़कर अजीब तरीके से मुस्कुराती है. इसके अलावा, लड़की ने अपनी शर्ट का सिर्फ एक बटन ही लगाया है, बाकी सारे बटन खुले हैं.
वीडियो पर लोग जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “अश्लीलता भारत को संक्रमित कर देगी.” दूसरे यूजर ने कहा, “दीदी को इन्फ्लुएंसर बनना है.” वहीं एक अन्य ने टिप्पणी की, “यात्री के लिए अच्छा एंटरटेनमेंट हो गया.” एक और व्यक्ति ने कहा, “देश में माहौल खराब है, रोजाना रेप जैसी घटनाएं हो रही हैं, फिर भी ऐसे वीडियो क्यों बनाना? शुक्र है कि मुंबई में हो, दिल्ली में होती तो कुछ और ही हो सकता था.” First Updated : Saturday, 11 January 2025