viral video: सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे वीडियो सामने आते हैं. जिसे देखने के बाद कभी-कभी आपकी हंसी नहीं रुकती और कई बार आपके रोंगटे खड़े हो जाते हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है. यह वीडियो उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले का है. इस वीडियो में देखा जा एक युवती अपनी चचेरी बहन के हल्दी कार्यक्रम में डांस करती नजर आ रही है. डांस करते करते जमीन पर गिर जाती है. युवती के गिरते ही घर के लोगों के बीच चीख-पुकार मच गई. बता दें, कि जमीन पर गिरने के बाद घर वालों ने युवती को तुरंत डॉक्टर के पास ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. अब इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है.
ये पूरा मामला मेरठ के लिसाड़ी गेट के अहमदनगर गली नंबर 2 का है. यहां के रहने वाले महताब के छोटे भाई आफताब की बेटी की रविवार को आशियाना कॉलोनी से बारात आनी थी. बारात से पहले घर में हल्दी का आयोजन चल रहा था. जिसमें नाच-गाने का भी प्रोग्राम रखा गया था. ऐसे में दुल्हन की चचेरी बहन रिमशा उत्तरी मेहताब मोहल्ले की लड़कियों के डांस कर रही थी. इस दौरान वह डांस करते-करते अचानक से जमीन पर गिर पड़ी. रिमशा के जमीन पर गिरते ही घर के लोगों के बीच चीख पुकार मच गई. रिमश को तुरंत डॉक्टर के पास ले जाया गया.
डॉक्टर ने रिमशा को मृत घोषित कर दिया और घर वालों को बताया कि डांस के दौरान रिमशा को हार्ट अटैक पड़ा, जिससे उसकी मौत हो गई. रिमशा की मौत की खबर सुनते ही परिवार में मातम छा गया और शादी के प्रोग्राम को रोक दिया गया है. युवती जिस समय डांस कर रही थी तो कुछ लोग उसका वीडियो भी बना रहे थे, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वहीं पुलिस ने मामले को लेकर कहा कि युवती को डांस करते हुए हार्ट अटैक आया था और उसकी मौत हो गई. परिवार ने किसी भी तरीके से पुलिस कार्रवाई से इंकार कर दिया. First Updated : Sunday, 28 April 2024