Weird News: क्या आपने कभी ऐसी बीमारी के बारे में सुना है जिसमें किसी को किस करना जानलेवा हो सकता है? अमेरिका की रहने वाली 25 साल की कैरोलिन क्रे क्विन ने दावा किया है कि उसे एक दुर्लभ बीमारी है, जिसमें किसी को किस करने पर उसकी जान जा सकती है. यह चौंकाने वाली बात कैरोलिन ने सोशल मीडिया पर शेयर की, जिसके बाद से लोग हैरान हैं.
दरअसल, कैरोलिन मास्ट सेल एक्टिवेशन सिंड्रोम (Mast Cell Activation Syndrome) नाम की एक दुर्लभ बीमारी से पीड़ित है. इस बीमारी के कारण उसके शरीर को लगभग हर चीज से एलर्जी हो जाती है. छोटी सी गलती भी उसके लिए खतरनाक साबित हो सकती है.
मास्ट सेल एक्टिवेशन सिंड्रोम (MCAS) एक दुर्लभ बीमारी है, जिसमें शरीर की इम्यून सेल्स कुछ खाद्य पदार्थों, खुशबुओं और पर्यावरणीय तत्वों पर ओवररिएक्ट करने लगती हैं. इस बीमारी से पीड़ित व्यक्ति को सूजन, सांस लेने में दिक्कत, उल्टी, दस्त और गंभीर एलर्जी जैसी समस्याएं हो सकती हैं. यह बीमारी 1.5 लाख में से किसी एक को होती है.
कैरोलिन को कई खाद्य पदार्थों से एलर्जी है. उसे खासतौर पर मूंगफली, तिल, कीवी, सरसों, समुद्री भोजन और ग्राउंड नट्स से एलर्जी है. यदि कोई व्यक्ति, जिसने हाल ही में इन चीजों का सेवन किया है, उसे किस करे तो यह जानलेवा हो सकता है.
कैरोलिन ने सोशल मीडिया पर बताया कि किस करने के लिए उसने कुछ खास शर्तें तय की हैं. पहली उसे किस करने से पहले 24 घंटे तक ग्राउंड नट्स, मूंगफली, तिल, कीवी, सरसों या समुद्री भोजन न खाएं. दूसरी किस करने से तीन घंटे पहले कुछ भी न खाएं और तीसरी किस करने से पहले दांत ब्रश करना जरूरी है.
कैरोलिन केवल दो प्रकार का खाना खा सकती है. इसके अलावा, उसे अन्य चीजों से दूर रहना पड़ता है. हालांकि, उसकी जिंदगी में प्यार की कमी नहीं है. उसका एक बॉयफ्रेंड भी है, जो मामूली एलर्जी का सामना करता है. First Updated : Saturday, 30 November 2024