रील बनाने के चक्कर में गई जान, कार समेत 300 फीट गहरी खाई में गिरी लड़की
Maharashtra Viral Video: रील बनाने के चक्कर में आज कल की जनरेशन क्या नहीं कर रही है. अपनी को जोखिम डालकर कैमरों में कुछ सेकेंड के लम्हे कैद करते हैं. इस दौरान छोटी-छोटी चीजों को इंग्नोर कर देते हैं लेकिन यही छोटी-छोटी चीजें जान पर आ जाती हैं. हाल ही में महाराष्ट्र में एक ऐसी ही घटना सामने आई है. जिसमें एक 23 साल की लड़की की जान चली गई.
Maharashtra Vrail Video: महाराष्ट्र से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है. यहां पर एक 23 वर्षीय लड़की रील बनाने के चक्कर बनाने अपनी जान से हाथ धो बैठी. खबरों के मुताबिक महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजी नगर में एक 23 साल की लड़की की कार 300 फीट गहरी खाई में जा गिरी और उसकी मौत हो गई. लड़की का नाम श्वेता सुरवसे बताया जा रहा है और वह लगाड़ी चलाना भी नहीं जानती थी लेकिन सोशल मीडिया पर रील शेयर करने के लिए उसने ऐसा किया था.
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक हनुमान नगर की रहने वाली श्वेता ने गलती से ब्रेक की जगह एक्सीलेटर दबा दिया जबकि टोयोटा इटियोस कार रिवर्स में थी. इससे कार तेजी से पीछे की तरफ चली गई और खाई में जा गिरी. इंडियन एक्सप्रेस ने बताया श्वेता ने गाड़ी चलाने की कोशिश कर रही थी, जबकि उसका दोस्त शिवराज मुले वीडियो शूट कर रहा था. उसने गलती से एक्सीलेटर दबा दिया और गाड़ी तेजी से क्रैश बैरियर तोड़कर खाई में जा गिरी.
#BREAKING : Woman Reverses Car Off Maharashtra Cliff, Falls 300 Feet, Dies
— upuknews (@upuknews1) June 18, 2024
23 year old Shweta Survase resident of Sambhaji Nagar died driving a car for making reels on Dutt Dham Temple hillock on the way to Ellora caves. She is seen reversing the white car despite not knowing… pic.twitter.com/8IzcVWqbOY
बचावकर्मियों को उस तक पहुंचने में एक घंटा लग गया. नजदीकी अस्पताल पहुंचने पर उसे मुर्दा घोषित कर दिया गया, खुताबाद पुलिस स्टेशन के अफसर ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि यह घटना उस समय हुई, जब महिला इंस्टाग्राम रील बना रही थी.
वीडियो में श्वेता सुरवासे ड्राइवर की सीट पर बैठी दिखाई दे रही हैं, जबकि उसका दोस्त सूरज संजाऊ मुले वीडियो बना रहा है. सोमवार को दोनों औरंगाबाद से सुलीभंजन हिल्स गए थे. पुलिस ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि श्वेता जिसे गाड़ी चलाने का अनुभव नहीं था, अपनी सहेली के साथ शुलीभंजन में दत्तधाम मंदिर के पास चट्टान के पास खुले इलाके में गई थी.
दोपहर करीब 2 बजे सुरवासे कार में बैठी और धीरे-धीरे पीछे की ओर जाने लगी. वीडियो में कार को चट्टान से करीब 50 मीटर दूर दिखाया गया है. हालांकि, जैसे ही वह पीछे की ओर जाने लगी, कार की रफ्तार बढ़ गई और उसका दोस्त उसे स्लो करने की चेतावनी देता है. कार का इंजन तेज होने पर वह "क्लच, क्लच, क्लच" चिल्लाता रह जाता है लेकिन कार चट्टान से नीचे गिर जाती है.