Maharashtra Vrail Video: महाराष्ट्र से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है. यहां पर एक 23 वर्षीय लड़की रील बनाने के चक्कर बनाने अपनी जान से हाथ धो बैठी. खबरों के मुताबिक महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजी नगर में एक 23 साल की लड़की की कार 300 फीट गहरी खाई में जा गिरी और उसकी मौत हो गई. लड़की का नाम श्वेता सुरवसे बताया जा रहा है और वह लगाड़ी चलाना भी नहीं जानती थी लेकिन सोशल मीडिया पर रील शेयर करने के लिए उसने ऐसा किया था.
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक हनुमान नगर की रहने वाली श्वेता ने गलती से ब्रेक की जगह एक्सीलेटर दबा दिया जबकि टोयोटा इटियोस कार रिवर्स में थी. इससे कार तेजी से पीछे की तरफ चली गई और खाई में जा गिरी. इंडियन एक्सप्रेस ने बताया श्वेता ने गाड़ी चलाने की कोशिश कर रही थी, जबकि उसका दोस्त शिवराज मुले वीडियो शूट कर रहा था. उसने गलती से एक्सीलेटर दबा दिया और गाड़ी तेजी से क्रैश बैरियर तोड़कर खाई में जा गिरी.
बचावकर्मियों को उस तक पहुंचने में एक घंटा लग गया. नजदीकी अस्पताल पहुंचने पर उसे मुर्दा घोषित कर दिया गया, खुताबाद पुलिस स्टेशन के अफसर ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि यह घटना उस समय हुई, जब महिला इंस्टाग्राम रील बना रही थी.
वीडियो में श्वेता सुरवासे ड्राइवर की सीट पर बैठी दिखाई दे रही हैं, जबकि उसका दोस्त सूरज संजाऊ मुले वीडियो बना रहा है. सोमवार को दोनों औरंगाबाद से सुलीभंजन हिल्स गए थे. पुलिस ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि श्वेता जिसे गाड़ी चलाने का अनुभव नहीं था, अपनी सहेली के साथ शुलीभंजन में दत्तधाम मंदिर के पास चट्टान के पास खुले इलाके में गई थी.
दोपहर करीब 2 बजे सुरवासे कार में बैठी और धीरे-धीरे पीछे की ओर जाने लगी. वीडियो में कार को चट्टान से करीब 50 मीटर दूर दिखाया गया है. हालांकि, जैसे ही वह पीछे की ओर जाने लगी, कार की रफ्तार बढ़ गई और उसका दोस्त उसे स्लो करने की चेतावनी देता है. कार का इंजन तेज होने पर वह "क्लच, क्लच, क्लच" चिल्लाता रह जाता है लेकिन कार चट्टान से नीचे गिर जाती है. First Updated : Tuesday, 18 June 2024