Woman Strips At Iran University: ईरान में महिलाओं द्वारा हिजाब का विरोध लगातार बढ़ता जा रहा है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक महिला ने हिजाब के खिलाफ अपना विरोध जताते हुए खुलेआम अपने कपड़े उतार दिए. इस घटना ने देश के सख्त इस्लामिक ड्रेस कोड पर एक बार फिर बहस छेड़ दी है, और यह वीडियो तेजी से इंटरनेट पर फैल रहा है.
यह घटना इस्लामिक आज़ाद यूनिवर्सिटी की एक शाखा में हुई, जहां सुरक्षा गार्डों ने महिला को हिरासत में ले लिया. विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ने दावा किया कि महिला मानसिक दबाव में थी, लेकिन सोशल मीडिया पर लोगों ने इसे हिजाब के खिलाफ जानबूझकर किया गया विरोध बताया.
इस वीडियो में महिला को सरेआम कपड़े उतारते हुए देखा जा सकता है, जिसे सुरक्षा गार्ड तुरंत हिरासत में लेते हैं. यह घटना ईरान के सख्त इस्लामी ड्रेस कोड और महिलाओं पर लगे प्रतिबंधों के खिलाफ एक साहसिक विरोध के रूप में देखी जा रही है. हालांकि, यूनिवर्सिटी के अधिकारियों का कहना है कि महिला मानसिक विकार से जूझ रही थी.
इस्लामिक आज़ाद यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता आमिर महज़ॉब ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि महिला को हिरासत में लेकर पुलिस स्टेशन ले जाया गया, जहां पता चला कि वह गंभीर मानसिक दबाव में थी और किसी मानसिक विकार से पीड़ित थी. उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले की जांच जारी है.
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स ने यह भी दावा किया है कि महिला को मानसिक विकार हो सकता है. ईरान के दैनिक 'हमशहरी' ने अपनी वेबसाइट पर कहा कि एक जानकार सूत्र ने बताया कि महिला गंभीर मानसिक समस्या से पीड़ित हो सकती है, और जांच के बाद उसे संभवतः मानसिक अस्पताल में भेजा जा सकता है.
पिछले साल नैतिकता पुलिस की हिरासत में एक ईरानी कुर्द महिला की मौत के बाद से, ईरान में हिजाब विरोधी आंदोलन तेजी से बढ़ रहा है. उस घटना के बाद देशभर में प्रदर्शन हुए और अब बढ़ती संख्या में महिलाएं अपने घूंघट उतारकर इन सख्त कानूनों का विरोध कर रही हैं. First Updated : Monday, 04 November 2024