Ajab-Gazab: बॉयफ्रेंड बनाने के लिए लड़की ने अपनाया अजब तरीका, अब खुद को देखकर ही लगता है डर!

Ajab-Gazab News: इंसान जिस खूबसूरती के साथ पैदा होता है, वो उसके लिए सही होती है. कई बार खुद को खूबसूरत बनाने के चक्कर में इंसान अपने शरीर के साथ खिलवाड़ करके पछताता है.

Shabnaz Khanam
Edited By: Shabnaz Khanam

हाइलाइट

  • बड़े होंठों की वजह से नहीं मिल रहा जीवनसाथी
  • लड़की ने लिया टीवी का सहारा

Ajab-Gazab News: दुनिया में हर इंसान अलग होता है, फिज़िकली, मेंटली हर तरह से सब एक दूसरे से अलग होते हैं. ऊपर वाला कभी कभी किसी तरह की खास खूबसूरती से नवाज़ता है, तो अक्सर लोग उसकी तरह दिखना चाहते हैं. आजकल बड़े होंठों को खूबसूरत होंठ माना जाने लगा है. इसी के चलते एक लड़की ने अपने होंठों की सर्जरी कराई. आज उसी सर्जरी की वजह से वो खुद को देख नहीं पा रही है.  

लुक बदलने के लिए कराई सर्जरी

बुल्गारिया की रहने वाली 25 साक की एंड्रिया अपना लुक बदलना चाहती थी. जिसके लिए उसने अपने होंठों की सर्जरी कराने का फैसला लिया. एंड्रिया ने अपने होंठों में इतने ज़्यादा फिलर्स भरवाए की वो दुनिया की सबसे मोटे होंठों वाली महिला बन गई. शुरू में उसके लगा कि अब उसकी ज़िंदगी में सब अच्छा हो जाएगा, लोग उसको पसंद करेंगे, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. 

अच्छे जीवनसाथी के लिए किया था फैसला

एंड्रिया ने अपना लुक एक अच्छा बॉयफ्रेंड बनाने के लिए लिया था. 25 साल की एंड्रिया को लगा था कि ऐसा करने से उसको एक अच्छा लड़का मिल जाएगा. जिसके लिए एंड्रिया ने लाखों रुपये खर्च किए. लेकिन सर्जरी के बाद उसके होंठ ज़रूरत से ज़्यादा ही मोटे हो गए कि कोई उसको उन होंठों के साथ पसंद ही नहीं किया, और इस तरह से एंड्रिया का सपना एक सपना बनकर ही रह गया, आज भी वो सिंगल हैं.

एंड्रिया के साथ घूमने में असहज होते हैं लड़के

एंड्रिया ने खुद को बदला ताकि लोग उसको देख सकें, अब उनको लोग देखते तो हैं लेकिन उनके साथ रिश्ते में नहीं आना चाहते हैं. एंड्रिया डेटिंग ऐप्स पर भी अपने साथी की तलाश कर चुकी हैं, वहां पर कुछ लड़के मिले भी पर वो एंड्रिया के साथ घूमने में बहुत असहज रहते थे. एंड्रिया का कहना है कि उनको ऐसा लड़का नहीं चाहिए जो खुलकर उनको स्वीकार ना सके. अब एंड्रिया एक टीवी शो के साथ जुड़ी हैं, इससे उनको उम्मीद है कि कोई उनको ऐसा मिल जाएगा, जो एंड्रिया को उनकी इसी रीप के साथ खुलकर अपना लेगा. 

calender
13 September 2023, 01:43 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो