बॉलीवुड गाने पर दादा-दादी ने काटा गदर, वीडियो देख लोगों ने किया मजेदार

अभी एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दादा-दादी फिल्मी गाने पर रील बना रहे हैं. उनका वीडियो देखने के बाद कुछ लोगों ने हार्ट रिएक्ट किया तो कुछ लोगों ने मजेदार कमेंट्स भी किए.

calender

सोशल मीडिया पर दो तरह के लोग होते हैं. एक वे हैं जो सिर्फ रील्स और मजेदार वीडियो देखने के लिए अकाउंट बनाते हैं, और दूसरे वे होते हैं जो रील्स बनाते हैं. अगर आप पहली कैटेगरी में आते हैं, तो आपने हर दिन कई तरह की रील्स देखी होंगी. बच्चे, युवा और बुजुर्ग सभी सोशल मीडिया पर रील्स बना रहे हैं. अभी एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक बुजुर्ग कपल रील बनाते हुए नजर आ रहे हैं.

वायरल वीडियो में क्या था?

इस वायरल वीडियो में एक बुजुर्ग दादा जी बांस की सीढ़ी से बंधे हुए दिख रहे हैं. उनके हाथ बंधे हैं और शरीर भी एक कपड़े से बंधा हुआ है. सामने दादी जी खड़ी हैं और उनके हाथ में एक छोटी सी छड़ी है. फिल्मी गाने "मार दिया जाए" पर डांस करते हुए, दादी जी एक्टिंग कर रही हैं जैसे वह दादा जी को मार रही हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे बहुत देख रहे हैं.

यूजर्स ने दी शानदार प्रतिक्रियाएं

यह वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया था, और अब तक बहुत से लोगों ने इसे देखा है. वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट किया, "कोई नहीं छोड़ दो दादा जी को, अब नहीं करेंगे आगे से." दूसरे यूजर ने लिखा, "एक डंडा सिर पर मार दिया जाए." तीसरे ने लिखा, "खोल दिया जाए." चौथे ने लिखा, "खोल दे खोल दे, किसलिए बुढ़ापे में तंग कर रही हो." वहीं कई यूजर्स ने दिल वाली इमोजी शेयर की और बताया कि उन्हें वीडियो बहुत पसंद आया. First Updated : Friday, 03 January 2025