Viral Video: ग्रेटर नोएडा पुलिस ने दादरी थाना क्षेत्र में एक हाई-राइज़ सोसाइटी में 28 वर्षीय महिला के साथ कथित मारपीट करने के आरोप में 30 वर्षीय सूर्या भड़ाना को शनिवार को गिरफ्तार किया. यह कार्रवाई एक वीडियो के वायरल होने के बाद की गई, जिसमें घटना को रिकॉर्ड किया गया था.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार को एक 18 सेकंड का वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया. इस वीडियो में एक व्यक्ति, जो धारीदार टी-शर्ट और शॉर्ट्स पहने हुए था, एक महिला के बाल पकड़कर उसे कई बार थप्पड़ मारता नजर आ रहा है.
इस बीच जब स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव किया, तो वह गाली-गलौज करते हुए वहां से भाग गया. वीडियो में आरोपी की फटी हुई टी-शर्ट भी दिख रही थी. यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लाखों बार देखा गया.
दादरी थाने के एसएचओ सुजीत उपाध्याय ने बताया कि नोएडा पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर तुरंत कार्रवाई की. उन्होंने सोसायटी के अन्य निवासियों से घटना की पुष्टि की. यह वीडियो 10 दिन पुराना है और महिला दिल्ली की निवासी है. आरोपी को धारा 170 बीएनएस के तहत गिरफ्तार किया गया है.
उपाध्याय ने कहा, 'दोनों पिछले आठ साल से एक-दूसरे को जानते थे और दिल्ली विश्वविद्यालय से एक साथ स्नातक की पढ़ाई की थी. हमने महिला को बयान के लिए बुलाया, लेकिन उसने अभी तक कोई शिकायत नहीं की है.'
दादरी थाना क्षेत्र की ओमेक्स पाम ग्रीन सोसायटी में युवक द्वारा अपनी महिला मित्र के साथ मारपीट का वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया. आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है. First Updated : Sunday, 03 November 2024