किस बात की अकड़ है भइया...शादी में दूल्हे का एटीट्यूड देख भड़के लोग, बोले- शादी कर रहा या एहसान?

Viral Video: ससुराल में दूल्हे की इज्जत तो खूब होती है, लेकिन कभी-कभी इस सम्मान को कुछ लोग सिर चढ़ा लेते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जहां दूल्हे का एटीट्यूड देखकर लोग हैरान रह गए. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे दुल्हा जयमाला के टाइम एटीट्यूड दिखाते हुए नजर आ रहा है.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

Viral Video: शादी का माहौल खुशियों से भरा होता है, जहां हर कोई हंसी-खुशी इस यादगार पल का हिस्सा बनना चाहता है. लेकिन क्या हो जब दूल्हे का एटीट्यूड इतनी ऊंचाई पर पहुंच जाए कि लोग उसे देखकर दंग रह जाएं? सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दूल्हे का बर्ताव देखकर लोग हैरान हैं.  

इस वीडियो में दूल्हे का ऐसा अकड़भरा रवैया देखने को मिल रहा है, जिसे देखकर यूज़र्स पूछ रहे हैं – "ये शादी कर रहा है या एहसान?" दूल्हे की बॉडी लैंग्वेज और उसके हाव-भाव देखकर लोगों ने इस पर खूब चटकारे लिए और दिलचस्प प्रतिक्रियाएं दी.  

वरमाला के दौरान दूल्हे की ऐंठ  

वीडियो में देखा जा सकता है कि जयमाला के स्टेज पर दूल्हा-दुल्हन खड़े हैं. दुल्हन पूरे आदर के साथ दूल्हे के गले में वरमाला डालती है, लेकिन जब दूल्हे की बारी आती है, तो वह बेहद रूखेपन से सिर्फ एक हाथ से वरमाला डाल देता है. इतना ही नहीं, इसके बाद वह अकड़ में पैर पर पैर चढ़ाकर बैठ जाता है. फिर खड़ा होकर दुल्हन से पैर छूवाने जैसा पोज़ देता है, लेकिन इस दौरान उसकी आंखें दुल्हन से नहीं मिलतीं. इस पूरे समय दुल्हन शांत बनी रहती है, लेकिन दूल्हे के एटीट्यूड ने यूज़र्स को गुस्से से भर दिया.  

सोशल मीडिया पर आईं जबरदस्त प्रतिक्रियाएं  

इस वीडियो को @ItsAashu_ नाम के एक्स (Twitter) अकाउंट से शेयर किया गया है. इसे हजारों लोग देख चुके हैं और इस पर लगातार कमेंट्स आ रहे हैं. एक यूज़र ने तंज कसते हुए लिखा, "ये शादी कर रहा है या एहसान?" वहीं, दूसरे यूज़र ने मज़ाकिया अंदाज़ में लिखा, "लगता है ससुर ने थार की जगह सीडी डीलक्स दे दी." एक अन्य कमेंट में कहा गया, "दुल्हन की जगह होती तो वहीं जयमाला उतारकर वापस चली जाती."  

शादी का मतलब सिर्फ रस्में नहीं  

दूल्हे का ये एटीट्यूड कई लोगों को नागवार गुज़रा. शादी महज़ एक रस्म नहीं, बल्कि दो लोगों और परिवारों के बीच सम्मान और प्रेम का बंधन होता है. ऐसे में यदि रिश्ते की शुरुआत ही अकड़ और रूखेपन से हो, तो लोग सवाल तो उठाएंगे ही.  

calender
17 March 2025, 11:49 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो