कोहली के पैर छूने के लिए ग्राउंड स्टाफ ने छोड़ा अपना काम, देखिए दिलचस्प वीडियो
विराट कोहली के चाहने वाले दुनिया के हर कोने में हैं. आए दिन उनके उनके फैंस के दिल छूने वाले वीडियो सामने आते रहते हैं. हाल ही में कानपुर में बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच शुरू होने से पहले भी एक ऐसा लम्हा आया जो चर्चा का विषय बन गया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
Virat Kohli: भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच कानपुर में खेला जा रहा है. उत्तर प्रदेश के कानपुर में 27 सितंबर यानी आज मैच का पहला दिन था लेकिन खराब मौसम और रोशनी की वजह से पहले दिन सिर्फ 35 ओवर्स का ही खेल हो सका. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. 35 ओवर तक बांग्लादेशी बल्लेबाज सिर्फ 107 रन बना सके. जबकि भारत 3 विकेट हासिल करने में कामयाब रहा. भारत की तरफ से आकाश दीप ने 2 और अश्विन ने 1 विकेट हासिल किया.
पहले दिल का खेल शुरू होने से पहले कुछ ऐसा देखा गया जो दिल जीतने वाला था. पहले दिन के खेल की सुबह, मौसम ने खेल बिगाड़ दिया, रात भर हुई बारिश के कारण मैच शुरू होने में देरी हुई. जब अंपायरों ने मैदान का निरीक्षण किया तो दोनों पक्षों के खिलाड़ी अपने वार्म-अप के लिए बाहर निकल आए. हमेशा की तरह कोहली भी हाथ में बल्ला लेकर मैदान पर उतरे. जब वे बाहर निकले, तो एक दिल जीतने वाला लम्हा देखने को मिला.
When Virat came out, a ground staff member touched his feet🥹❤️#ViratKohli | #IndvsBan pic.twitter.com/y35ADdW0Kx
— 𝙒𝙧𝙤𝙜𝙣🥂 (@wrognxvirat) September 27, 2024
दरअसल ग्राउंड स्टाफ का एक सदस्य, जो कवर हटाने में व्यस्त था, वो कोहली को देखते ही अपना काम छोड़कर कोहली के पास गया और झुककर उनके पांव छुए. कोहली इस पल से बहुत प्रभावित हुए होंगे. जिस में वो शख्स कोहली के पैर छू रहा था तो कोहली उसे ऊपर उठाने की कोशिश की. इसके बाद कोहली ने अपना हाथ उसकी छाती पर रखा, यह इशारा सम्मान और कृतज्ञता का प्रतीक है. आखिर में ग्राउंड स्टाफ का दूसरा सदस्य उसको अपने साथ ले गया.
बता दें कि लगभग एक साल की अनुपस्थिति के बाद चेन्नई में बांग्लादेश के खिलाफ पहले मैच में विराट कोहली की टेस्ट क्रिकेट में वापसी हुई. हालांकि वापसी उम्मीद के मुताबिक नहीं रही. व्यक्तिगत कारणों से इंग्लैंड के खिलाफ भारत की पिछली घरेलू टेस्ट सीरीज से बाहर रहने के बाद, कोहली के प्रदर्शन पर विशेष ध्यान दिया गया. हालांकि, स्टार बल्लेबाज अपनी फॉर्म हासिल करने के लिए संघर्ष करते रहे और अपनी दो पारियों में केवल 6 और 17 रन ही बना पाए.