बारूदी सुरंगें हों या विस्फोटक, इस चूहे की सूंघने की ताकत ने तोड़ा गिनीज बुक का रिकॉर्ड

एक चूहे ने बारूदी सुरंगों की खोज करने का विश्व रिकार्ड बनाया है.अपोपो के एक अफ्रीकी विशालकाय थैलीनुमा चूहे रोनिन ने 100 से अधिक बारूदी सुरंगों और 15 विस्फोटकों का पता लगाकर विश्व रिकार्ड बनाया है.एपोपो कंपनी का कहना है कि यह चूहा मात्र आधे घंटे में उस क्षेत्र की खोज कर सकता है, जिसका निरीक्षण करने में मनुष्य को चार दिन लगेंगे. 

Lalit Sharma
Edited By: Lalit Sharma

ट्रैडिंग न्यूज. गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स इंसानों के लिए हैं... हम भी बना सकते हैं, एक चूहे ने कहा... क्या आपको लगता है कि एक चूहा कोई रिकॉर्ड बना सकता है? जी हां, चैरिटी संस्था अपोपो के एक अफ्रीकी विशालकाय थैलीनुमा चूहे रोनिन ने बारूदी सुरंगों का पता लगाने का नया विश्व रिकार्ड बनाया है.इस चूहे ने अब तक 100 से अधिक बारूदी सुरंगों और युद्ध के खतरनाक अवशेषों की खोज की है. “अपोपो” तंजानिया स्थित एक गैर-लाभकारी संगठन है.यह संगठन चूहों को प्रशिक्षित करता है और उनका उपयोग बारूदी सुरंगों का पता लगाने के लिए करता है.इस संगठन में 104 चूहे हैं.

क्योंकि वे इतने भारी नहीं होते कि...

संगठन इन चूहों को युद्ध के मैदान में छोड़े गए बारूदी सुरंगों और अन्य हथियारों में पाए जाने वाले रसायनों को सूंघने का प्रशिक्षण दे रहा है.इस प्रयोग के लिए चूहों को चुनने का मुख्य कारण उनका छोटा आकार और गंध लेने की तीव्र क्षमता है.इन कृन्तकों का छोटा आकार विस्फोटकों की खोज को आसान बनाता है, क्योंकि वे इतने भारी नहीं होते कि उन पर पैर पड़ने पर भी बारूदी सुरंगों में विस्फोट कर सकें.अपोपो संगठन का कहना है कि इससे बारूदी सुरंगों का पता लगाना आसान हो जाएगा.इतना ही नहीं, ये चूहे तपेदिक का भी पता लगा सकते हैं.

इन चूहों की एक और विशेष विशेषता है...

वे मनुष्यों की तुलना में बहुत तेजी से काम कर सकते हैं.एपोपो कंपनी का कहना है कि ये चूहे मात्र आधे घंटे में उस क्षेत्र का निरीक्षण कर सकते हैं, जिसका निरीक्षण करने में मनुष्य को मेटल डिटेक्टर से चार दिन लगेंगे.संगठन ने एक बयान में कहा कि रोनिन नाम के अफ्रीकी विशालकाय थैलीदार चूहे ने 2021 से अब तक 109 बारूदी सुरंगों की खोज की है.हालांकि, 2020 में इसी संगठन के एक चूहे ने मगुआ क्षेत्र में 71 बारूदी सुरंगों का पता लगाकर स्वर्ण पदक जीता था.अब, रोनिन रैट ने 100 से अधिक बारूदी सुरंगों का पता लगाकर गिनीज रिकॉर्ड बनाया है.अपनी स्थापना के बाद से, संगठन ने दुनिया भर में 1,69,713 बारूदी सुरंगों और अन्य विस्फोटक उपकरणों का पता लगाया है.

calender
05 April 2025, 05:28 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag