Gujarat: अंतिम संस्कार के बाद जिंदा घर लौटा शख्स, परिजन के उड़े होश
Gujarat: गुजरात से एक बेहद अजीबोगरीब मामला सामने आया है जो हैरान कर देने वाला है. यहां एक व्यक्ति का अंतिम संस्कार हो चुका था लेकिन वो जिंदा घर लौट आया. शख्स को जिंदा देखकर परिवार के लोग हैरान हो गए और सोच में पड़ गए. इस घटना से परिवार के साथ-साथ आस-पास के इलाके को भी हैरत में डाल दिया है.
Gujarat: गुजरात के मेहसाणा जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक व्यक्ति जिसका अंतिम संस्कार हो चुका था लेकिन अचानक जिंदा घर लौट आया. इस घटना ने न केवल परिवार बल्कि पूरे इलाके को हैरत में डाल दिया है. शख्स के लापता होने के बाद एक शव मिला जिसे परिवार ने उनका समझकर अंतिम संस्कार कर दिया लेकिन बाद में जब वो जिंदा घर लौटा तो सभी हैरत में पड़ गए.
क्या है मामला
इस शख्स का नाम ब्रजेश सुथार है जो विजापुर के निवासी हैं. वह 43 साल का है जो पेशे से शेयर ब्रोकर हैं. वो 27 अक्टूबर से लापता था. कर्ज में डूबे होने और साहूकारों के तगादों से परेशान होने के कारण, परिवार को लगा कि उन्होंने आत्महत्या कर ली है. परिजनों ने ब्रजेश की तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. इसके बाद परिवार ने 6 नवंबर को उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई.
शव की पहचान और अंतिम संस्कार
इसी बीच पुलिस को साबरमती नदी में एक अज्ञात शव मिला. शव की कद-काठी और कपड़े ब्रजेश से मिलते-जुलते थे. पुलिस ने परिजनों से शव की पहचान कराई, और परिवार ने उसे ब्रजेश मानते हुए शव को 10 नवंबर को अंतिम संस्कार कर दिया. 14 नवंबर को उनकी आत्मा की शांति के लिए तेरहवीं का आयोजन भी किया गया.
जिंदा घर लौटा ब्रजेश
15 नवंबर को जब परिवार गमगीन माहौल में था, तभी ब्रजेश अचानक घर लौट आया. उसे जिंदा देखकर परिवार पहले तो खौफ में आ गया. किसी को यकीन नहीं हुआ कि जिसे वे मरा समझ बैठे थे, वह जीवित उनके सामने खड़ा है. हालांकि, बाद में स्थिति सामान्य हुई, और परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट वापस ले ली.
मामले ने खड़े किए कई सवाल
अब बड़ा सवाल यह है कि जिस व्यक्ति का परिवार ने अंतिम संस्कार किया था, वह कौन था? पुलिस को फिर से जांच करनी होगी कि वह अज्ञात शव किसका था. यह घटना कई लोगों के लिए चौंकाने वाली है. परिवार अब अपने प्रियजन के लौटने की खुशी मना रहा है, लेकिन यह मामला पुलिस की जांच पर सवाल उठा रहे हैं.