Gurpatwant Singh Pannu: विश्व कप को लेकर खालिस्तानी आतंकी का ऑडियो वायरल, कहा-'ये वर्ल्ड टेरर कप होने वाला है'
Khalistani Terrorist: खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने भारत में होने वाले आईसीसी वनडे विश्व कप को लेकर हमले की धमकी दी है. इसका एक ऑडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Khalistani Terrorist Pannu Threat: खालिस्तानी संगठन सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) के चीफ गुरपतवंत सिंह पन्नू ने भारत में होने वाले वर्ल्ड कप 2023 को लेकर धमकी दी है. पन्नू का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वो 5 सितंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने उद्घाटन मैच को टार्गेट करने की बात कह रहा है.
कनाडा में बैठे खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने कहा कि ये क्रिकेट वर्ल्ड कप नहीं, टेरर वर्ल्ड कप की शुरुआत होगी. बता दें इस वक्त भारत और कनाडा के बीच तनावपूर्ण हालात बने हुए है. दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कई यूजर्स ने दावा किया कि उनके पास इंटरनेशनल नंबर से एक कॉल आया है. इसमें आतंकी पन्नू की आवाज सुनाई दे रही थी.
Khalistani terrorist Pannu issues threats through recorded call, says cricket world cup will be ‘world terror cup’, ‘advises’ to shut down embassy in Canada.
— JIX5A (@JIX5A) September 27, 2023
Khalistani terrorist Gurpatwant Singh Pannun has threatened the ICC Cricket World Cup, especially the match to be held… pic.twitter.com/tTzX3xsPp9
आतंकी पन्नू का ऑडियो मैसेज वायरल
हाल ही में भारत के कई लोगों को यूनाइटेड किंगडम (यूके) के एक फोन नंबर +44 7418 343648 से ऐसे ऑडियो मैसेजेस मिले हैं, जिनमें खालिस्तानी आतंकी पन्नू की आवाज होने का दावा किया गया. वायरल ऑडियो में आतंकी पन्नू कह रहा है, 'हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के विरोध में हम आपके बुलेट का जवाब बैलेट से देने वाले हैं. हम आपकी हिंसा के खिलाफ वोटिंग करेंगे. याद रखो, 5 अक्टूबर को वर्ल्ड क्रिकेट कप नहीं होगा बल्कि वर्ल्ड टेरर कप की शुरूआत होगी. ये मैसेज सिख फॉर जस्टिस के गुरपतवंत सिंह पन्नू की ओर से जारी किया गया है.'
Received a recorded phone call from Khalistani terrorist Gurpatwant Singh Panun from a UK Number +44 7418 343648 with fresh threat to PM @narendramodi and India’s envoy to Canada HC Sanjay Verma. He also threatened ICC Cricket World Cup in Gujarat on Oct 5. Couldn’t record it. I…
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) September 27, 2023
NIA ने पन्नू के ठिकानों पर मारे थे छापे
भारत और कनाडा तनाव के बीच 23 सितंबर को NIA ने खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू पर बड़ी कार्रवाई की थी. NIA ने गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम के तहत पन्नू के चंडीगढ़ और अमृतसर स्थित आवास पर छापेमारी कर संपत्तियों को जब्त कर लिया था. पन्नू के खिलाफ कार्रवाई के बाद NIA ने एक प्रेस नोट भी जारी किया था. जांच एजेंसी के मुताबिक, साल 2019 से ही आतंकी पन्नू NIA के रडार पर था.