गुरु जी बने एनिमल, सिर पर शराब का ग्लास रखकर क्लास में झूमे
Hapur News: उत्तरप्रदेश के हापुड़ जिले से मास्टर जी का डांस का वीडियो वायरल होने के बाद स्कूलों में होने वाली पढ़ाई पर सवाल खड़े हो रहे हैं. शिक्षा के मंदिर में शराब और गाने पर मस्ती से किस तरह का असर दिखाई देगा.
Hapur News: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के एक बेसिक शिक्षा स्कूल में तैनात एक शिक्षक का डांस वीडियो वायरल हो गया है. इस वीडियो में मास्टर जी जमाल कूडु गाने पर डांस करते हुए दिख रहे हैं, और उनका डांस बहुत ही मजेदार और गजब का है. इस डांस में मास्टर जी शराब के गिलास को सिर पर रखकर मदमस्त होकर डांस कर रहे हैं.
इस वीडियो के वायरल होने के बाद स्कूलों में पढ़ाई पर सवाल उठने लगे हैं. लोग कह रहे हैं कि जब मास्टर जी शिक्षा के मंदिर में शराब पीकर और गाने पर डांस कर रहे हैं, तो बच्चों पर इसका क्या असर होगा?
वायरल वीडियो ने खींचा सभी का ध्यान
यह वीडियो हापुड़ जिले के गंदू नगला स्थित प्राथमिक स्कूल का है. वीडियो में जो मास्टर जी डांस कर रहे हैं, उनका काम बच्चों को पढ़ाना और उनका भविष्य संवारना है. लेकिन मास्टर जी सर्दियों की छुट्टियों में स्कूल आकर पढ़ाई की तैयारी करने के बजाय, अपना समय डांस करने में बिता रहे हैं. वे शराब के गिलास को सिर पर रखकर जमाल कूडु गाने पर डांस कर रहे हैं.
हापुड़ के गुरु जी का अनोखा डांस
इस वीडियो का संज्ञान जिले के अधिकारियों ने लिया है. बेसिक शिक्षा अधिकारी रितु तौमर ने बताया कि वह अभी जिले से बाहर हैं, लेकिन यह वीडियो गंदू नगला के प्राथमिक स्कूल का है. उन्होंने पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं और कहा है कि इस तरह का डांस करने वाले शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.