आती है, घंटी बजाती है और चली जाती है... आधी रात में चक्कर लगाने वाली कौन है वो 'स्त्री'? Video

ओ 'स्त्री' तुम हो कौन ? ये सवाल इस वक्त इंटरनेट पर खूब देखने को मिल रहा है. इसकी वजह है एक वायरल वीडियो जो इंटरनेट पर सनसनी मचा दिया है. ये वीडियो ग्वालियर की है जो एक सीसीटीवी फुटेज है. इसमें आप देख पाएंगे कि एक महिला आधी रात को गलियों में घूमती है और हर घर की डोर बेल बजाकर गायब हो जाती है. तो आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है?

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में इन दिनों एक रहस्यमयी महिला की वजह से पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है. यह महिला आधी रात को गलियों में घूमती है और हर घर की डोरबेल बजाकर गायब हो जाती है.  इस वीडियो ने लोगों को राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'स्त्री' की याद दिला दी है. इस बीच इंटरनेट पर इस महिला को लेकर सभी यही सवाल पूछ रहे हैं कि 'ओ 'स्त्री' तुम हो कौन हो?

हैरानी की बात यह है कि इलाके के आवारा सांड और कुत्ते भी इस महिला को देखकर तेजी से भागते नजर आ रहे हैं. स्थानीय लोगों ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इस महिला की मौजूदगी की पुष्टि की है, लेकिन अब तक उसकी पहचान नहीं हो सकी है.

सीसीटीवी फुटेज में कैद 

ग्वालियर के चार शहर इलाके में यह अजीबोगरीब घटना हो रही है. सीसीटीवी फुटेज में एक महिला को आधी रात को गलियों में घूमते और घरों की घंटी बजाते देखा गया है. सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि जब यह महिला गलियों से गुजरती है, तो आसपास मौजूद सांड और कुत्ते अचानक डरकर भागने लगते हैं. फुटेज में महिला का चेहरा स्पष्ट रूप से नहीं दिख रहा, जिससे उसकी पहचान करना मुश्किल हो गया है. यह घटना लगातार कई रातों से हो रही है, जिससे स्थानीय लोगों में दहशत बढ़ गई है.

महिला के डर से पूजा-पाठ कर रहे लोग

इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. कुछ लोगों का मानना है कि यह कोई अलौकिक शक्ति है, जबकि कुछ इसे किसी की शरारत बता रहे हैं. कई परिवार डर से भगवान और काली मां की पूजा-पाठ कर रहे हैं ताकि बुरी शक्तियों से बचा जा सके. एक स्थानीय निवासी ने कहा, "पहले हमें सांड और आवारा कुत्तों से परेशानी थी, अब यह नई मुसीबत आ गई है. रात को घंटी बजने से हमारी नींद उड़ जाती है."

पुलिस ने बढ़ाई गश्त, जांच शुरू

हालांकि, इस मामले में अभी तक किसी ने पुलिस को औपचारिक शिकायत नहीं दी है, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे सीसीटीवी फुटेज के बाद पुलिस ने इस पर संज्ञान लिया है. एडिशनल एसपी निरंजन शर्मा ने कहा, "हमें इस बारे में कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है, लेकिन वायरल वीडियो को देखते हुए इलाके में गश्त बढ़ा दी गई है. थाना प्रभारी को निर्देश दिए गए हैं कि इस संदिग्ध महिला का जल्द से जल्द पता लगाया जाए." पुलिस टीम अब इलाके के सभी सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है और महिला की पहचान करने की कोशिश कर रही है.

पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना

बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब ग्वालियर में इस तरह की घटना सामने आई हो. कुछ साल पहले राजा मंडी इलाके में भी एक महिला द्वारा घरों की डोरबेल बजाने की शिकायतें आई थी. उस समय जांच के दौरान पता चला कि महिला दरअसल किसी जान-पहचान वाले का घर ढूंढ रही थी. लेकिन इस बार लोगों का डर इसलिए बढ़ गया है क्योंकि महिला की पहचान और मकसद दोनों ही रहस्य बने हुए हैं. अब देखना यह है कि पुलिस इस 'रहस्यमयी महिला' का पता लगा पाती है या नहीं, और क्या इस घटना के पीछे कोई अलौकिक शक्ति है या महज एक शरारत.

calender
26 March 2025, 05:02 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो