मैं थक जाता था क्योंकि...'2500 लड़कियों के साथ सोया था यह खिलाड़ी, प्लेयर या प्लेबॉय, जानें सच्चाई

वैसे तो इस दुनिया में हर किसी की लाइफस्टाइल जीने का शौक रखता है लेकिन ये शौक केवल अरबपति या कोई ही पूरा कर सकता है.  आज हम खेल जगत के एक ऐसी खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आराम और लक्जरी लाइफ जीने का शौक हो. इन दिनों विंबलडन 2024 का फाइनल सुर्खियों में है.

Sagar Dwivedi
Edited By: Sagar Dwivedi

वैसे तो इस दुनिया में हर किसी की लाइफस्टाइल जीने का शौक रखता है लेकिन ये शौक केवल अरबपति या कोई ही पूरा कर सकता है.  आज हम खेल जगत के एक ऐसी खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आराम और लक्जरी लाइफ जीने का शौक हो. इन दिनों विंबलडन 2024 का फाइनल सुर्खियों में है. मगर यहां हम आपको रोमानिया के उस टेनिस खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं, जो 1972 और 1976 में  विंबलडन का फाइनल खेल चुका है. इस प्लेयर का नाम है इली नसतासे, जिसे लेकर दावा किया जाता है कि वह अपनी पत्नी से मिलने से पूर्व 2,500 लड़कियों के साथ सोया था.

इली नसतासे ने 2500 लड़की के साथ अफेयर का खुद खोला राज

इस खिलाड़ी का नाम रोमानिया के इली नसतासे है जिन्होंने साल 2004 में अपनी बायोग्राफी लॉन्च की थी. इस किताब में उल्लेख है कि नसतासे अपनी पत्नि से मिलने से पहले 2500 लड़कियों के साथ सोया था. नसतासे ने कुछ दिनों बाद एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया. नसतासे ने बताया कि 2,500 लड़कियां, ऐसा कभी नहीं हुआ. किताब के प्रकाशकों ने कहानी में थोड़ा ग्लैमर लाने, सुर्खियां बटोरने और ज्यादा बिक्री करने के लिए इस संख्या को बढ़ा चढ़ाकर दिखाया था.

मुझे महिलाएं काफी पसंद है:  इली नसतासे

इंटरव्यू में इली ने बताया कि मुझे महिलाएं काफी पसंद थी और अकर्षक लगती थी. मेरे लिए किसी से प्यार करना बड़ा ही नार्मल है. 2500 लड़कियों से रोमांस पर जब उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि नहीं- इतनी नहीं मेरी बारे इतना बढ़ा- चढ़ाकर बताया गया है ताकि किताबों की सेल्स को बढ़ाया जा सके. 

मैं थक जाता था... : इली नसतासे

आगे इली नसतासे ने कहा कि मैं नहीं जानता कि मेरे जीवन में वास्तव में कितनी लड़किया आई थी. 300 या 400 पार रहीं होगी मैंने कभी गिनती नहीं की. मुझे यह सब कैसे याद रह सकता है? वैसे भी इससे या ही फर्क पड़ता है कि वह संख्या 2,500 थी या 500? वे इसके लिए मुझे कोई मेडल तो नहीं देने वाले. मैं कभी-कभी थक जाता था क्योंकि मुझे टेनिस खेलना होता था और बहुत सारे लोग मुझे अधिक महत्व नहीं देते थे."

77 साल की उम्र में इली नसतासे ने की पांच शादी

इली नसतासे अब 77 साल के हो चुके हैं. अगर उनके निजी जीवन की बात करें तो एक या 2 बार नहीं बल्कि उन्होंने पांच बार शादी की. उनकी पहली शादी बेल्जियम की फैशन मॉडल डॉमिनिक ग्राजिया से हुई और दोनों करीब 10 साल तक साथ में रहे. इसके बाद यह दिग्गज टेनिस खिलाड़ी अमेरिकी अभिनेत्री अलेक्सांद्रा किंग, रोमानिया की फैशन मॉडल अमालिया से शादी रचा चुका है.अमालिया से उनके 2 बच्चे भी हैं, लेकिन 2010 में ये दोनों अलग हो गए थे. उसके 3 साल बाद नसतासे ने एक अन्य रोमानियाई मॉडल ब्रिगिट स्फाट से शादी रचाई, लेकिन 2018 में यह रिश्ता भी टूट गया. 2019 में उन्होंने लोअना सिमोन से शादी की और ये दोनों अब भी साथ हैं.

calender
15 July 2024, 07:01 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो