Video: बाल नोंचे, लात-घूंसे बरसाए...बॉयफ्रेंड के लिए बीच सड़क पर छात्राओं का ऐसा दंगल, हैरान रह गए लोग
मुजफ्फरपुर के बनारस बैंक चौक स्थित एक चर्चित सरकारी स्कूल की छात्राएं आपस में भिड़ गई. बताया जा रहा है कि बॉयफ्रेंड को लेकर दोनों गुटों में विवाद हुआ है.
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक अनौखा मामला सामने आया है. यहां बीच सड़क पर स्कूलों की छात्राओं में जमकर लात-घूंसे चले. इतना ही नहीं एक दूसरे के बाल पकड़कर घसीटा भी गया. मामला बालूघाट का बताया जा रहा है. इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
जानकारी के अनुसार, सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के बालूघाट रोड में छात्राओं के दो गुटों में किसी बात को लेकर भिड़ंत हो गई. इस दौरान गाली गलौज के साथ दोनों तरफ से जमकर लात घूसे चले. एक दूसरे को बाल पकड़कर मारपीट कर रही छात्राओं को देख सभी लोग हैरान रह गए. मोहल्ले के ही एक युवक ने छत से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
बिहार के मुजफ्फरपुर में स्कूल ड्रेस में मारपीट करती दो लड़कियों की लड़ाई ने लिया बड़ा रुप
— Thakur Divya Prakash (@Divyaprakas8) December 27, 2024
बालूघाट का बताया जा रहा है ये वायरल विडियो #girlsfighting #Girlsfight #viralvideo #viral2024 #zelena #fightsvideos #MerryChristmas @gharkekalesh pic.twitter.com/TSXRhWDjd3
बॉयफ्रेंड को लेकर दोनों गुटों में हुआ विवाद
बताया जा रहा है कि बॉयफ्रेंड को लेकर दोनों गुटों में विवाद हुआ है. बनारस बैंक चौक स्थित एक चर्चित सरकारी स्कूल की ये छात्राएं हैं. मारपीट करने में एक गुट सरकारी हाई स्कूल और दूसरी मिडिल स्कूल का है. वहीं छात्राओं के दोनों गुटों में से एक जंगली माई स्थान और दूसरा अखाड़ाघाट बांध रोड में रहने वाली लड़कियां हैं. छुट्टी होने के बाद तू तू मैं मैं शुरू हुआ विवाद गाली गलौज तक पहुंच गया इस दौरान दोनों तरफ से आधा दर्जन छात्राएं आ गईं. इसके बाद बनारस में चौक पर उनके बीच नोकझोंक और हाथापाई शुरू हो गई. ऐसे में स्थानीय लोगों ने डांट फटकार लगाई, तो वहां से हटने के बाद नाला रोड में उनकी कहा सुनी होने लगी.
सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो
ऐसे में बालू घाट रोड में जाते-जाते दोनों गुटों ने आपा खो दिया और जमकर मारपीट शुरू हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो हो रहा है. वीडियो में गाली गलौज और मारपीट कर रहे हैं. एक दूसरे के बाल खींच रही हैं. सड़क पर हो रही मारपीट को देखने के लिए लोगो की भीड़ जुट गई. इसमें कई छात्राओं को हल्की चोट भी लगी है. बीच बचाव करने आई एक छात्रा की मां और उसके भाई ने दूसरे गुट की छात्राओं से मारपीट की.स्थानीय लोगों ने हस्तक्षेप कर दोनों गुटो की छात्राओं को समझाया और शांत कराया. मामले में सिकंदरपुर थाना प्रभारी रमन राज ने बताया कि इस संबंध में शिकायत नहीं मिली है. शिकायत मिलने के बाद करवाई की जाएगी.