तेलंगाना के हनुमकोंडा जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया, जहां एक शख्स कब्रिस्तान से इंसानी खोपड़ियां चुरा रहा था। जब अमावस्या की रात स्थानीय लोगों ने उसे रंगेहाथ पकड़ लिया, तो उसने चौंकाने वाला खुलासा किया. चोर ने कबूल किया कि वह पुरानी कब्रें खोदकर शवों की खोपड़ियां निकालता था, क्योंकि इलाके में रिवाज है कि मृतकों के मुंह में सोना रखा जाता है. वह इन खोपड़ियों से सोना निकालकर बेचता और परिवार का पेट पालता था. पुलिस के सामने उसने गरीबी का हवाला दिया, लेकिन स्थानीय लोगों ने उसकी पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया. मामला चर्चा का विषय बन गया है.
पुलिस के सामने गिरफ्तार हुए चोर ने बताया कि वह खोपड़ियों को चुराकर उनमें से सोने का सामान निकालता था. उसने बताया कि यहां एक रिवाज था जिसमें मरने के बाद शव के मुंह में सोना डाला जाता था. चोर इस सोने को निकालने के लिए खोपड़ियां चुराता था। फिर वह इन खोपड़ियों को बेचकर जो पैसा मिलता, उससे अपने परिवार का पेट पालता था.
यह मामला भीमाराम कब्रिस्तान का है, जहां पिछले कुछ दिनों से खोपड़ियों की चोरी हो रही थी. स्थानीय लोग परेशान हो गए थे, क्योंकि कब्रों से शव की खोपड़ियां गायब हो रही थीं और कब्रों की मिट्टी भी उखड़ी हुई पाई जाती थी. इस पर लोगों ने यह सोचकर डरना शुरू कर दिया कि कहीं कोई तंत्र-मंत्र के लिए खोपड़ियां तो नहीं चुरा रहा.
चोर की चोरी अमावस्या की रात के समय हुई। कुछ स्थानीय लोग कब्रिस्तान में छिप गए थे. जैसे ही एक व्यक्ति कब्र खोदने आया, उन्होंने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया। चोर की जमकर पिटाई की गई और फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया.
चोर ने पुलिस के सामने कबूल किया कि वह बहुत गरीब था और इसी वजह से शवों के मुंह से सोना चुराने के लिए खोपड़ियां निकालता था. उसने कहा कि नए शवों की कब्रें खोदने पर लोग शक करते, इसलिए वह पुरानी कब्रों से खोपड़ियां चुराता था, ताकि कोई उसे न पहचान सके. First Updated : Monday, 30 December 2024