Harry Potter First Edition Book: हैरी पॉटर को लेकर दुनिया में फैंस का क्रेज आज भी कायम है. इसकी किताबें, फिल्में और उनसे जुड़ी दुर्लभ चीजें हर पीढ़ी के लिए खास मायने रखती हैं. हाल ही में, हैरी पॉटर एंड द फिलॉसफर्स स्टोन की एक रेयर फर्स्ट एडिशन किताब नीलामी में 38 लाख रुपए से भी ज्यादा में बिकी.
यह किताब 1997 में मात्र 10 पाउंड (1,068 रुपये) में खरीदी गई थी. यह किताब ब्रिटेन के स्टैफोर्डशायर में हुई नीलामी में बेची गई. जे.के. राउलिंग द्वारा लिखित यह नोवल 1997 में ब्रिटेन में प्रकाशित हुई थी.
हैरी पॉटर एंड द फिलॉसफर्स स्टोन की यह पहली एडिशन किताब बुधवार को लिचफील्ड, स्टैफोर्डशायर में 36,000 पाउंड (38 लाख रुपए से अधिक) में बेची गई. बोली लगाने वाले ने खरीदार के प्रीमियम सहित कुल 45,000 पाउंड (लगभग 50 लाख रुपए) का भुगतान किया.
इस किताब को सबसे पहले क्रिस्टीन मैककुलोच ने 1997 में अपने बेटे एडम के लिए स्टार्टफोर्ड-अपॉन-एवन में खरीदा था. उस वक्त इसकी कीमत सिर्फ 10 पाउंड थी. हैन्सन्स ऑक्शनियर्स के अनुसार, यह किताब उन 500 हार्डबैक प्रतियों में से एक है जो पहली बार प्रकाशित हुई थीं.
डर्बीशायर के एडम मैककुलोच ने बताया कि यह किताब उनके पुराने घर की अलमारी में रखी हुई थी. लॉकडाउन के दौरान, जब उन्होंने फर्स्ट एडिशन किताबों की बढ़ती कीमतों के बारे में सुना, तो इसकी जांच करवाई. उन्होंने कहा, "जब हमें इसकी दुर्लभता का एहसास हुआ तो वह पल बेहद खास था. किताब के चाय के दाग और कुछ मुड़े हुए कोने इसकी कहानी को और भी जादुई बनाते हैं." First Updated : Thursday, 28 November 2024