इस देश में 1 लाख की हवाई चप्‍पल! कीमत देख लोग बोले- हम बाथरूम में पहन कर जाते हैं

Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में देखा जा रहा है कि सऊदी अरब में मिलने वाली चप्पल की कीमत कुछ हजार नहीं बल्कि 1 लाख है, इस चप्पल की कीमत जानकर हर भारतीय हैरान हो रहा है.और वीडियो पर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. अधिकतर लोगों का कहना है कि इस तरह के चप्पल का इस्तेमाल हम टॉयलेट जाने के लिए करते हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है. ऐसे में कभी- कभी कोई वीडियो या खबर ऐसी वायरल हो जाती है जिससे हर कोई हैरान हो जाता है. ऐसी ही एक खबर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है जिसमें सऊदी अरब के कुवैत में एक स्टोर में चप्पल को हजारों में नहीं लाख में बेचा जा रहा है.

 दिलचस्प बात ये है कि ये चप्पल दिखने में एक दम वैसा ही है, जैसा चप्पल पहनकर भारत के अधिकतर लोग घूमने निकल जाते हैं या फिर टॉयलेट में इस्तेमाल करते हैं.

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

कुवैत के स्टोर में इस चप्पल का इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया गया है ,जिसमें “ट्रेंडी सैंडल” चप्पल का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में चप्पल की क्वालिटी और उसकी कीमत बताई गई है लेकिन जब साधारण से दिखने वाले चप्पल की कीमत भारतीयों ने सुनी तो वे हैरान रह गए. वीडियो में चप्पल की कीमत को 4,500 रियाल यानी, करीब 1 लाख रुपये बताई गई है.

'टॉयलेट जाने के लिए करता इस्तेमाल'

सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर जब इस बेहद महंगी चप्पल की कीमत भारतीय लोगों को पता चली तो लोग मजे लेने लगे. वायरल वीडियो को लोगों ने ढेर सारे कमेंट्स किए हैं जिसमें एक यूजर ने कहा कि इस तरह के स्लीपर का इस्तेमाल मैं रोजाना टॉयलेट जाने के लिए करता हूं. एक ने लिखा कि मैं तो इसे मात्र 60 रुपये में खरीदता हूं.

लोगों ने किए कमेंट्स

वायरल वीडियो में एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि इस चप्पल की अधिकतम कीमत 250 रुपये है.इससे अधिक पैसा देना बर्बादी है. एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि मैं भारत से कुवैत में इस चप्पल को एक्सपोर्ट करने के लिए तैयार हूं. मात्र 200 में, वहां आराम से 500 – 1000 का बेचना. एक अन्य ने लिखा कि दुनिया में कितनी ठगी हो रही है, बताओ 100 के चप्पल को एक लाख में बेचा जा रहा है.इस वीडियो को @kuwaitinside नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जो कुवैत से जुड़ी लोकल जानकारियां शेयर करता है.

calender
17 July 2024, 10:39 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो