तेज बारिश, फिर भी सब्जी बेचती दिखी महिला, मेहनत देख भूल जाएंगे मजबूरीयां-वायरल हो रहा Video

Viral Video: इंटरनेट पर एक इमोशनल करने वाला वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे देखने के बाद आप अपने जीवन की सभी मजबूरीयों पर रोना छोड़ देंगे. वीडियो में एक महिला तेज बारिश में सड़क के किनारे बैठकर सब्जियां बेचते हुए दिखाई दे रही है. जिससे देखने के बाद आपको अपने जीवन की सभी परेशानियां छोटी लगेंगी.

Amit Kumar
Edited By: Amit Kumar

Viral Video: सोशल मीडिया पर अक्सर कई वीडियो रोज वायरल होते रहते हैं. इस बीच कई वीडियो ऐसे होते है जिसे देखने के बाद आपका दिल भर जाता है. इस बीच इंटरनेट पर एक ऐसा ही इमोशनल करने वाला वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे देखने के बाद आप भावुक हो जाएंगे. 

अक्सर ही लोग अलग-अलग बहाना बनाकर अपने ही काम को टाल देते हैं. अगर ठंड ज्यादा हो गई तो एक्सरसाइज नहीं करेंगे, अगर बारिश हो गई तो स्कूल जाने से मना कर देंगे. इतना ही नहीं वो अलग-अलग काम के लिए कुछ न कुछ बहाना बना ही लेते हैं. लेकिन इस वीडियो को देखने के बाद अपनी मजबूरीयों पर रोना छोड़ देंगे. 

तेजी से वायरल हो रहा वीडियो 

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला सड़क के किनारे बैठकर सब्जियां बेच रही है. अब आप सोच सकते हैं कि इसमें खास क्या है, क्योंकि ऐसा तो बहुत से लोग करते हैं. लेकिन इस वीडियो की खास बात यह है कि महिला बारिश के बावजूद अपना काम कर रही है. वीडियो में देखा जा सकता है कि बारिश में भी वह नहीं रुकती और अपनी सब्जियां बेचने के लिए वहीं बैठी रहती है, हालांकि वह थोड़ी भीग भी जाती है.

महिला की मेहनत ने किया लोगों को प्रभावित

इस वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया गया है. इस वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं और 33 लाख से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक भी किया है  यो देखकर एक यूज़र ने कमेंट किया, 'निया की सबसे बड़ी योद्धा, मां.'वहीं दूसरे यूज़र ने लिखा, 'दुनिया की सबसे बहादुर योद्धा में से एक.

'तीसरे यूज़र ने लिखा, 'तुझे दिल से सलाम है.'कई और यूज़र्स ने भी इमोजी के जरिए अपनी प्रतिक्रिया दी है. स वीडियो ने साबित कर दिया कि मेहनत और समर्पण के साथ कोई भी मुश्किल काम को अंजाम दिया जा सकता है, चाहे वह बारिश हो या कोई और मुश्किल.

calender
09 November 2024, 03:36 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो