Weird News: दुनिया में सुंदरता के मानदंड हर किसी के लिए अलग होते हैं. जहां एक ओर लोग स्लिम और फिट शरीर को आकर्षक मानते हैं, वहीं मॉरिटानिया में इसके उलट, मोटी लड़कियों को सुंदरता और प्रतिष्ठा का प्रतीक माना जाता है.
यहां शादी से पहले लड़कियों को जानबूझकर मोटा करने के लिए जबरन खाना खिलाने की परंपरा है.मॉरिटानिया के लोग मानते हैं कि मोटी लड़कियां परिवार की प्रतिष्ठा को बढ़ाती हैं और उन्हें अच्छे जीवनसाथी मिलने की संभावना अधिक होती है.
उत्तर-पश्चिमी अफ्रीका के देश मॉरिटानिया में लड़कियों का मोटा होना धन और सामाजिक प्रतिष्ठा का प्रतीक माना जाता है. पुराने रीति-रिवाजों के अनुसार, यहां लड़कियों को बचपन से ही वजन बढ़ाने के लिए अधिक मात्रा में दूध, मक्खन और कैलोरी युक्त पदार्थ खाने को दिए जाते हैं.
मॉरिटानिया में इस परंपरा को लैबलोउ कहा जाता है. इसमें लड़कियों को जबरदस्ती खाना खिलाया जाता है, भले ही उनकी खाने की इच्छा न हो. यह परंपरा इतनी प्रचलित है कि छोटी उम्र से ही लड़कियों को ज्यादा वजन बढ़ाने के लिए मजबूर किया जाता है.
यहां के लोगों का मानना है कि मोटी लड़कियां शादी के बाद घर की प्रतिष्ठा बढ़ाती हैं और उनके लिए अच्छे वर मिलने की संभावना अधिक होती है. इस सोच के चलते परिवार वाले लड़कियों को वजन बढ़ाने के लिए हरसंभव प्रयास करते हैं. First Updated : Sunday, 17 November 2024