Himachal Pradesh Viral: कहीं मैदान बनें तालाब तो कहीं पहाड़ों का है बुरा हाल, बारिश से जन- जाति अस्त - व्यस्त

Himachal Pradesh Heavy Rain: आपने दिल्ली में बारिश के कहर को देख ही लिया होगा जहां दिल्ली ही नहीं बल्कि कई राज्य ऐसे हैं जो बारिश का प्रकोप झेल रहे हैं जिसमें हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड जैसे इलाके शामिल हैं - 

Poonam Chaudhary
Poonam Chaudhary

हाइलाइट

  • 8 ऐसे राज्य भी हैं जहां के लिए विभाग ने बाढ़ काल घोषित कर दिया है.

Heavy Rain Viral Video: इन दिनों बारिश ने कहर इस कदर बरसा रखा है जिससे हर राज्य, इलाके आदि का जनजीवन अस्त - व्यस्त हो गया है. ऐसे में आपने दिल्ली का हाल तो देख ही लिया होगा, अब हम आपको हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड जैसे पहाड़ी इलाकों का हाल दिखाने वाले हैं. जहां का हाल दिल्ली से ही अधिक बुरा हो गया है. 

जहां मैदानी इलाके बारिश की वजह से तालाब बन चुकी हैं, वहीं दूसरी तरफ पहाड़ी इलाकों की बात की जाये तो उनका हाल कुछ ऐसा है जिसको बयां कर पाना मुश्किल है. जिसको आप अगर वीडियो में ही देखें तो समझ जायेंगे कि बारिश ने जो पहाड़ी इलाके में तबाही मचाई है उसको क्या शब्द दे सकते है. 

इन वीडियोज को देख आपके मुँह से सिर्फ सिर्फ अपने ईश्वर का ही नाम निकलेगा.  हाल ही में 'मौसम विभाग' ने कई राज्यों में 'अलर्ट' जारी क़र दिया है. जिसमें से 8 ऐसे राज्य भी हैं जहां के लिए विभाग ने बाढ़ काल घोषित कर दिया है. जिन राज्यों में यह अलर्ट जारी किया है वह नाम - असम, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, केरल, नागालैंड, गोवा और कर्नाटक शामिल है. 

यह भयानक मंजर है कालका - शिमला राष्ट्रीय राजमार्ग सानवारा का, जहां कदम - कदम पर मौत का खतरा मंडरा रहा है - 


यह खौफनाक नज़ारा है विकासनगर, उत्तराखंड का जहां पानी के इस भयंकर सैलाब में एक बस फस गयी, जिसमें बच्चों से लेकर बड़े तक सवार थे जो उसमें से कूदकर अपनी जान बचा रहे हैं - 

calender
10 July 2023, 01:18 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो