History Of First Human Kiss: आज के जनरेशन के लिए किस एक कॉमन शब्द है. विदेशों में किस करना आम बात है लेकिन भारत में यह आम बात नहीं है. वैसे तो किस का इतिहास काफी साल पुराना है लेकिन हाल ही में एक रिसर्च से पता चला है कि इंसान ने पहला किस कब किया था. आज हम आपको किस का इतिहास बताने जा रहे हैं. तो चलिए जानते हैं.

नई रिसर्च के अनुसार, इंसानों की पहली किस मध्य पूर्व के किसी स्थान पर हुई थी. वैज्ञानिकों के स्टडी के दौरान जो सबूत मिले हैं उसमें बताया गया है कि, किस करने की परंपरा मेसोपोटामिया समाज ने शुरू की थी.

बता दें कि. मेसोपोटामिया को विश्व की सबसे पुरानी सभ्यता कही जाती है. वैज्ञानिकों ने किस के बारे में सबूत देते हुए कहा कि मुंह में जो छाले होते हैं. संभव है कि छालों की बीमारी फैलने के पीछे का कारण किस करना हो सकता है.